rajasthan 17 ministers Bungalow allotted: राजस्थान के मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद 17 मंत्रियों को आज सरकारी बंगले आवंटित कर दिये गये हैं.
Trending Photos
Bungalow allotted to 17 ministers of rajasthan: राजस्थान के मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद उन्हें बंगला आवंटित कर दिया गया है. राजस्थान में मंत्रियों को राजकीय आवास आवंटित कर दिए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किये हैं. प्रदेश सरकार ने 17 मंत्रियों को आज सरकारी बंगले आवंटित कर दिये गये हैं.
राजस्थान में नए मंत्रियों को आवास आवंटित आदेश के बाद पुरानी गहलोत सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को अब सरकारी बंगले खाली करने पड़ेंगे.
जारी किए गये आदेश के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर को 18 डी, सिविल लाईन जयपुर मिला है. बाबूलाल खराड़ी 383 ए, सिविल लाइन जयपुर, मदन दिलावर 380 सिविल लाइन जयपुर, जोगाराम पटेल 383 सिविल लाइन जयपुर, सुरेश सिंह रावत 385 ए, सिविल लाइन जयपुर, अविनाश गहलोत 383 सिविल लाइन, जोराराम कुमावत 385 बी सिविल लाइन जयपुर.
वहीं कन्हैयालाल चौधरी को 18 ए ,सिविल लाइन जयपुर, सुमित गोदारा 1/51 गांधीनगर जयपुर। संजय शर्मा बी-5 गांधीनगर, गौतम कुमार दक 381 सिविल लाइन, झाबर सिंर खर्रा 18 सी सिविल लाइन, हीरालाल नागर 4 अस्पताल मार्ग, मंजू बाघमार 1/55 गांधीनगर, विजय सिंह चौधरी 3 अस्पताल रोड, केके विश्नोनई 1/37 गांधीनगर और जवाहर सिंह बेढम को 1/18 गांधीनग आंवंटित किया गया है.
कांग्रेस पार्टी के यह दिनों दिग्गज नेता अभी तक जयपुर के सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगलों में ही रह रहे थे. तो अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सभी पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगले खाली करने पड़ेंगे.
1. श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को
18 D सिविल लाईन, जयपुर
2. श्री बाबूलाल खराडी
383 A सिविल लाईन, जयपुर
3. श्री मदन दिल्सवर
380 सिविल लाईन जयपुर
4. श्री जोगाराम पटेल
382 सिविल लाईन, जयपुर
5.श्री सुरेश सिह पावत
385 ए सिविल लाईन, जयपुर
6. श्री अविनाश गहलोत
383 सिविल लाईन, जयपुर
7. श्री जोराराम कुमावत
385 D सिविल लाईन जयपुर
8. श्री कभीया लाल चौधरी
18 ए सिविल लाईन जयपुर
9. श्री सुमित गोदारा
1/51, गांधीनगर, जयपुर
10.श्री संजय शर्मा
बी-5 गांधीनगर, जयपुर
11. गौतम कुमार दक
381 सिविल लाइन जयपुर
12. झाबर सिंह खर्रा
18 C सिविल लाइन जयपुर
13. श्री हीरालाल नागर
4, अस्पताल मार्ग जयपुर
14.डॉ मंजू बाघमार
1/ 55 गांधीनगर जयपुर
15. श्री विजय सिंह चौधरी
3 अस्पताल रोड जयपुर
16. श्री के.के. विश्नोई
1/37 गांधीनगर, जयपुर
17. श्री जवाहर सिंह बेदम
1/18 गांधीनगर, जयपुर