BJP प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह रहे कोटपूतली के दौरे पर, डोर टू डोर किया संपर्क
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2446710

BJP प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह रहे कोटपूतली के दौरे पर, डोर टू डोर किया संपर्क

Kotputli News: प्रदेश भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह आज कोटपूतली दौरे पर रहे. श्रवण सिंह ने बताया पूरे प्रदेश मे प्रधानमंत्री के जन्मदिवश व पंडित दीनदयाल के जन्मदिवश पर विशेष अभियान चलाकर कर सदस्यता ग्रहण करवाई जा रही है. 

Kotputli News

Kotputli News: प्रदेश भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह आज कोटपूतली दौरे पर रहे. श्रवण सिंह ने कोटपूतली के बाजार मे डोर टू डोर संपर्क कर सैकड़ों से अधिक भाजपा के सदस्य बनाए. श्रवण सिंह ने बार कोड़ स्केन कर व मिस कॉल करके के सदस्य बनने का तरीका बनाया. 

श्रवण सिंह ने बताया पूरे प्रदेश मे प्रधानमंत्री के जन्मदिवश व पंडित दीनदयाल के जन्मदिवश पर विशेष अभियान चलाकर कर सदस्यता ग्रहण करवाई जा रही है. वहीं, श्रवण सिंह ने कोटपूतली के नगरपरिषद पार्क मे वृक्षारोपण भी किया. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो गांव, जहां लोग नहीं खाते Non-veg और न ही पीते शराब

श्रवण सिंह ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बने उसको लेकर पूरे प्रदेश मे अभियान चला रखा है, जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दे रखी है.

वहीं, नये जिलों को लेकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक कमेटी बना रखी है, जो इसका सही निर्णय करेगी. पूर्वव्रती सरकार ने जल्दबाजी मे नये जिले बना दिए, जिसमे अधिकतर पंचायत स्थर के जिले बने है, जिनको सही किया जाएगा. 

वहीं, हरियाणा में हो रहे चुनावों को लेकर बताया कि भाजपा तीसरी बार सरकार बना रही है. भाजपा को काम के हिसाब से लोग वोट करेंगे और फिर से तीसरी बार हैट्रिक लगेगी. 

यह भी पढ़ेंः निकाह से पहले झुंझुनूं से गायब हुई छोरी, जयपुर बुर्के में मिली, पढ़े पूरी कहानी

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी के साथ श्याम अग्रवाल प्रभारी सदस्यता अभियान जयपुर देहात उत्तर भी साथ रहे. वहीं, विधायक प्रतिनिधि करण पटेल, रविंद्र सिंह शेखावत, यादराम जंगल, उदय सिंह तंवर, रमेश रावत, अरुण सैनी, सौरभ सिंह शेखावत, सदस्यता अभियान के विधानसभा संयोजक कपिल शर्मा सहित सेकेड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

Trending news