प्री मानूसन बारिश से 24 घंटे के भीतर बांधों में 11 करोड़ 21 लाख लीटर पानी आया, बढ़ा जलस्तर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1228066

प्री मानूसन बारिश से 24 घंटे के भीतर बांधों में 11 करोड़ 21 लाख लीटर पानी आया, बढ़ा जलस्तर

जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक सप्ताह पहले 34 प्रतिशत पानी था लेकिन प्री मानसून की बारिश के बाद अब पानी की मात्रा 36 फीसदी तक पहुंच गया है. 15 जून को राज्य के सभी बांधों में 4319 एमक्यूएम पानी था, जो अब 4597 एमक्यूएम तक पहुंच गया है. राज्य में पिछले साल 21 जून को 34 प्रतिशत पानी था.

प्री मानूसन बारिश से 24 घंटे के भीतर बांधों में 11 करोड़ 21 लाख लीटर पानी आया, बढ़ा जलस्तर

Jaipur: राजस्थान में प्री मानूसन की बारिश के बाद बाधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. 24 घंटे के भीतर राज्य के तमाम बांधों में 112 मिलियन क्यूबिक मीटर आवक हुई यानि 11 करोड़ 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी की बांधों में आया है. जल संसाधन विभाग ने बांधों में आए पानी को लेकर ताजा आकंड़े जारी किए हैं.

जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक सप्ताह पहले 34 प्रतिशत पानी था लेकिन प्री मानसून की बारिश के बाद अब पानी की मात्रा 36 फीसदी तक पहुंच गया है. 15 जून को राज्य के सभी बांधों में 4319 एमक्यूएम पानी था, जो अब 4597 एमक्यूएम तक पहुंच गया है. राज्य में पिछले साल 21 जून को 34 प्रतिशत पानी था.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!

राज्य के बांध गर्मी से बेहाल 
प्रदेश के 22 बड़े बांधों में 48 फीसदी, 257 लघु और मध्यम बांधों में 16 प्रतिशत और 437 छोटे बांधों में सिर्फ 4 फीसदी पानी की मात्रा दर्ज की गई है. इसके अलावा यदि संभागवार आकंड़ों की बात करे तो सबसे ज्यादा जोधपुर संभाग के बांधों में स्थिति खराब है. इस संभाग के 121 बांधों में महज 1.8 प्रतिशत ही पानी रह गया है. इसके अलावा जयपुर के 269 बांधों में 16 फीसदी, उदयपुर के 245 बांधों में 31 प्रतिशत और कोटा के 82 बांधों में 64 प्रतिशत पानी की मात्रा दर्ज की गई है.

इसलिए राज्य को प्री मानसून की बारिश के बाद अब मानसून की मूसलाधार बारिश का इंतजार है क्योंकि राज्य के बांधों का गर्मी से बेहाल हो गया है, जिस कारण बांध सूख चुके हैं. प्री मानसून की बारिश से बांधों में पानी की आवक अच्छी हुई है लेकिन अभी इन बांधों की प्यास बुझाने के लिए मूसलाधार बारिश का इंतजार रहेगा.

यह भी पढे़ं- महाराष्ट्र के सियासी संकट पर CM गहलोत का बयान, 'मोदी है तो मुमकिन है जुर्म भी, अन्याय भी'

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news