Rajasthan Politics: डूंगरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में बैठक आयोजित हुई. शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री एवं संभाग सह प्रभारी डॉ मिथलेश गौतम मौजूद रहे.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में बैठक आयोजित हुई. इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों को सरकार की योजनाओं के साथ ही सदस्यता अभियान से जोड़ने पर जोर दिया.
शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री एवं संभाग सह प्रभारी डॉ मिथलेश गौतम मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार ने स्वागत किया. सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, प्रदेश मंत्री अनिता कटारा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या, वेलजी पाटीदार, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा, विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा मंचासीन रहे.
मुख्य वक्ता डॉ मिथलेश गौतम ने कहा कि हम राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़े हैं. हमारा सबका उद्देश्य मां भारती को परम वैभव तक पहुंचाना है. सदस्यता अभियान का उद्देस्य हमारी विचारधारा को हर वर्ग, समाज तक पहुंचना है. भाजपा हर 3 साल में सदस्यता अभियान चलाती है. इसमें राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़कर लोग भाजपा की सदस्यता लेते हैं.
1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भाजपा के सदस्य बनकर सदस्यता अभियान के कार्यक्रम का आगाज करेंगे. इसके बाद उसी दिन 75 लाख लोग एक साथ भाजपा के सदस्य बनेंगे. भाजपा में जो सदस्य हैं उन्हें भी पुनः सदस्य बनना पड़ता है. जिसमें केंद्र से लेकर प्रदेश एवं जिला, बूथ स्तर तक के पदाधिकारी को सदस्य बनना पड़ता है. अभी वर्तमान में भाजपा के 18 करोड़ सदस्य जो फिर से सदस्य बनकर और अधिक सदस्य बनाएंगे.
आज का विरोधी हमारा मतदाता बने, वह मतदाता भाजपा का सदस्य बने और वह सदस्य हमारा कार्यकर्त्ता बने इसी उद्देश्य के साथ हमें काम करना होगा. चौरासी विधानसभा उपचुनाव में हम जीतेंगे, आजादी के बाद अगर किसी ने पार्टी ने जनजाति समाज के बारे में सोचा और उसका विकास किया है, तो वह भाजपा ही है. जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार ने कहा कि सदस्यता अभियान 2 चरणों में होगा.
प्राथमिक सदस्यता का उद्देश्य प्रत्येक वर्ग तक पहुंचना है. हमें जिले में 2 लाख से ज्यादा प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य है. जिसे तय समय में पूरा करेंगे. जिला संयोजक बंशीलाल कटारा ने कहा कि सदस्यता अभियान 1 सितंबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा. सदस्यता अभियान के तहत हम गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचेंगे. सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बंशीलाल कटारा, सह संयोजक अशोक पटेल, सुभाष रोत, राजेश पाटीदार एवं रेखा पंड्या ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur: चारा लेने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, एक अन्य महिला घायल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!