Dungarpur News: कालबेलिया डांस कर रही 2 छात्राओं की अचानक बिगड़ी तबीयत, अधिकारी देते रहे भाषण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2517673

Dungarpur News: कालबेलिया डांस कर रही 2 छात्राओं की अचानक बिगड़ी तबीयत, अधिकारी देते रहे भाषण

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में कालबेलिया डांस कर रही 2 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वहीं, अधिकारी भाषण देते रहे.

Dungarpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: डूंगरपुर शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर आज से शुरू हुई एकलव्य मॉडल रेजिडेंशल स्कूल (ई.एम.आर.एस) की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. उदघाटन समारोह में कालबेलिया डांस कर रही 2 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने पर छात्राएं मंच के साइड में तड़पती रही. वहीं, मेडिकल टीम के अभाव में साथी छात्राएं 15 मिनट तक बीमार छात्राओं की देखभाल करती रही. इस दौरान मंच पर बैठे अधिकारी भाषण देते रहे और किसी ने इस घटनाक्रम की ओर ध्यान नहीं दिया. 

डांस के बाद बिगड़ी छात्राओं की तबीयत
दरअसल, डूंगरपुर शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीएडी विभाग की ओर से आज से तीन दिवसीय एकलव्य मॉडल रेजिडेंशल स्कूल (ई.एम.आर.एस) की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कुछ छात्राएं कालबेलिया डांस कर रही थी. इस दौरान उद्घाटन समारोह में डूंगरपुर जिले के पारडा चुंडावत एकलव्य स्कूल की 4 छात्राओं ने कालबेलिया डांस प्रस्तुत किया था. वहीं, डांस समाप्त होते ही छात्राएं मंच के साइड में आ गई, जिसमें से 2 छात्राएं रागिनी और मोनिका चक्कर खाकर जमीन पर गिर गई. 

घटना को लेकर पल्ला झाड़ते दिखे अधिकारी
वहीं, इस दौरान साथी छात्राएं बीमार छात्राओं को अपनी गोदाम बिठाकर हवा कर रही थी. वहीं, पास में मंच पर अधिकारी भाषण देने में व्यस्त थे. मीडिया को कवरेज करता देख अधिकारियों की आंखें खुली और मंच से अनाउंसमेंट किया, जिसके बाद मेडिकल टीम ने पहुंच कर छात्राओं का इलाज किया. इधर घटना को लेकर अधिकारी पल्ला झाड़ते दिखे और व्यवस्थाओं को बेहतर बताया.

ये भी पढ़ें- ट्रक का पीछा करती हुई क्यों कोटा पहुंची हरियाणा पुलिस? जानकर उड़ जाएंगे होश 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news