Dungarpur News: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर भाजपा नेता रमेश विधूड़ी की टिप्पणी के मामले को लेकर दौसा में आज महिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही विधूड़ी का पूतला फूंक कर नारेबाजी भी की.
Trending Photos
Rajasthan News: भाजपा नेता व दिल्ली विधानसभा कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश विधूड़ी द्वारा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में डूंगरपुर महिला कांग्रेस की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर महिला कांग्रेस ने भाजपा नेता विधूड़ी का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता विधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की विधि कोऑर्डिनेटर निमिषा भगोरा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता आज कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. इस मौके पर महिला कांग्रेस की ओर से भाजपा नेता व दिल्ली विधानसभा कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश विधूड़ी द्वारा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओ ने भाजपा नेता विधूड़ी का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान निमिषा भगोरा ने कहा कि भाजपा नेता विधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी ने महिलाओ की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. बीजेपी के पूर्व सांसद का बयान उनके महिला विरोधी सोच का प्रतीक है. महिला कांग्रेस भाजपा नेता विधूड़ी के इस टिप्पणी की निंदा करती है. इस मौके पर महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर भाजपा नेता विधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब है कि 5 जनवरी को दिल्ली के कालकाजी में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, ''लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में होगा ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन ! इस आधार पर होगा काम, गाइडलाइन जारी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!