Dholpur news: धौलपुर जिले में निहालगंज थाना इलाके की लीला बिहार कॉलोनी में चोरी के आरोप में मिली धमकी से डिप्रेशन में गए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई ने पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं.
Trending Photos
Dholpur news: राजस्थान के धौलपुर जिले में निहालगंज थाना इलाके की लीला बिहार कॉलोनी में चोरी के आरोप में मिली धमकी से डिप्रेशन में गए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के भाई ने पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. पुलिस ने मामला दर्ज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
लीला बिहार कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे मृतक रोहित उर्फ रोतान सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी सैंया आगरा के भाई आकाश ने पुलिस थाना पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया हैं कि उसका भाई 28 वर्षीय रोहित और भाभी मधु लीला बिहार कॉलोनी में सुग्रीव ठाकुर के मकान में किराए पर रह रहे थे. उसी मकान में भरत सिंह भी किराए पर रह रहा था. 7 जुलाई को उसकी भाभी किराएदार पड़ोसी भरत के यहां गैस खत्म होने पर खाना बनाने गई थी.
यह भी पढ़ें- 'बासी रोटी' के साथ हर रोज खाएं यह चीज, हमेशा कंट्रोल में रहेगी आपकी डायबिटीज
उसके बाद पड़ोसी भरत सिंह ने भाभी पर आभूषण चोरी करने का आरोप लगाते हुए धमकी दी. साथ ही उसके भाई रोहित को भी कट्टा बंदूक से धमकाया कि उसका सामान लौटा दे, नहीं तो देख लूंगा. चोरी के आरोप से परेशान होकर उसकी भाभी ने आत्महत्या की कोशिश की थी. जिसका मामला निहालगंज पुलिस थाना पर दर्ज है. लेकिन चोरी के आरोप से परेशान होकर उसका भाई रोहित डिप्रेशन में चला गया.
जिसका एसएमएस जयपुर में इलाज चल रहा था और 15 जुलाई की देर शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई आकाश ने रिपोर्ट में बताया हैं आरोपी भरत सिंह ने उसके भाई और भाभी पर चोरी का झूठा आरोप लगा कर अवैध हथियार से धमकी दी. जिसके चलते उसके भाई रोहित की डिप्रेशन से मौत हो गई और उसकी भाभी ने आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी भरत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है