Dholpur News: 14 साल पहले हुई चावल से भरे ट्रक को चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार रूपए का था इनाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2501131

Dholpur News: 14 साल पहले हुई चावल से भरे ट्रक को चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार रूपए का था इनाम

Dholpur News: सेल टैक्स अधिकारी बनकर 14 साल पहले हुई चावल से भरे ट्रक की लूट के मामले में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 15 हजार रूपए के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है. आगरा जिले में पकड़ने गई धौलपुर पुलिस के साथ बदमाश में हाथापाई भी की.

Dholpur News: 14 साल पहले हुई चावल से भरे ट्रक को चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार रूपए का था इनाम
Dholpur News: सेल टैक्स अधिकारी बनकर 14 साल पहले हुई चावल से भरे ट्रक की लूट के मामले में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 15 हजार रूपए के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है. आगरा जिले में पकड़ने गई धौलपुर पुलिस के साथ बदमाश में हाथापाई भी की, जिसके बाद उसे 500 मीटर पीछा कर दबोच लिया गया.
 
मामले को लेकर मनियां थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि 14 साल पहले आगरा मुंबई राजमार्ग संख्या 44 पर एक बोलेरो गाड़ी में आए बदमाशों में सेल टैक्स अधिकारी बनकर चावल से भरे ट्रक को लूट लिया था. जिस ट्रक में 6 से 7 लाख रुपए के चावल थे. बदमाशों में ट्रक के साथ मौजूद दो ड्राइवर और हैल्पर का भी अपहरण किया था, जिनके साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
 
थाना प्रभारी ने बताया मामले में मुख्य आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र राजवीर निवासी झुमकराय का पूरा थाना फतेहाबाद जिला आगरा के रूप में हुई. जिसे पुलिस पिछले 14 साल से तलाश कर रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी पर राजस्थान पुलिस की ओर से 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
 
थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देशन में चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत कॉन्स्टेबल पवन और बलवीर को इनामी बदमाश के उसके गांव में होने की सूचना मिली थी. सूचना पर बड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार की टीम बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पहुंची. पुलिस को देखकर भैंसों के बाडे में मौजूद बदमाश की कांस्टेबल पवन और बलवीर से हाथापाई हो गई.
 
हाथापाई के बाद बदमाश भाग निकला, जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल सत्य प्रकाश और हेड कॉन्स्टेबल अवधेश के साथ पुलिसकर्मियों ने 500 मीटर पीछा कर बदमाश को दबोच लिया. आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए गए बदमाश को मनियां थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया हैं, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही हैं.

Trending news