सरदारशहर में 5 दिसंबर को उप चुनाव, कांग्रेस-बीजेपी तैयारी में जुटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1428165

सरदारशहर में 5 दिसंबर को उप चुनाव, कांग्रेस-बीजेपी तैयारी में जुटी

सरदारशहर में 5 दिसंबर को उप चुनाव होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग के द्वारा की गई घोषणा के बाद दोनों ही पार्टियों ने अब कमर कस ली है. बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई सरदारशहर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है.

सरदारशहर में 5 दिसंबर को उप चुनाव, कांग्रेस-बीजेपी तैयारी में जुटी

चूरू: सरदारशहर में 5 दिसंबर को उप चुनाव होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग के द्वारा की गई घोषणा के बाद दोनों ही पार्टियों ने अब कमर कस ली है. बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई सरदारशहर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

ऐसे में यह उप चुनाव अहम माना जा रहा है. इस चुनाव को जीतकर भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी हवा बनाने की कोशिश कर रही है. तारीखों की घोषणा के साथ ही अब सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता भी लागू हो गई है.

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा और 11 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है, 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 21 नवंबर को नाम वापसी का दिन है. सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना और परिणाम जारी किया जाएगा.

आचार संहिता लागू
वहीं सरदारशहर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के बाद अब सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता भी लागू हो गई है जो चुनाव संपन्न होने तक लागू रहेगी आचार संहिता के चलते राज्य सरकार की ओर से अब कोई भी जनहित या जनता को लुभाने वाले काम की घोषणा क्षेत्र में नहीं की जाएगी.

कांग्रेस और बीजेपी के अपने-अपने दावे

वहीं सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट करके जीत का दावा किया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आगामी 5 दिसंबर को राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर चुनावी घोषणा हो गई है कांग्रेस पार्टी इसके लिए तैयार है, जीतेगा सुशासन और जीतेगी कांग्रेस.

भवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को मिलेगा टिकट

वहीं, सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए भी पीसीसी की ओर से जल्द बैठक बुलाई जाएगी माना जा रहा है 15 नवंबर तक कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगी. संभावना यही है कि दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाकर सहानुभूति बटोरने का प्रयास करेगी . वहीं भाजपा की ओर से संभावित उम्मीदवारों के नामों की फेहरिस्त काफी लंबी चौड़ी है.

भाजपा की ओर से पूर्व विधायक अशोक पिंचा, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, पूर्व प्रधान सतनारायण सारण, पूर्व अनुभाग अधिकारी गृहमंत्रालय डा सतनारायण झांझरिया, भाजपा नेता शिवचंद साहू, गिरधारी लाल पारीक सहित कई नाम सामने आ रहे हैं

Trending news