Churu News: राजस्थान के चूरू के रतनगढ़ की मुख्य गैनाणी में गोवंश गिरा.क्रेन की सहायता से उतरा था युवक गैनाणी में.जीवित गोवंश निकालकर पहुंचाया गोशाला.
Trending Photos
Churu News: राजस्थान के चूरू के रतनगढ़ शहर की मुख्य गैनाणी एवं उसके नालों में गोवंश गिरने की घटनाएं क्षेत्र में थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ऐसे में बीती रात एक गोवंश मुख्य गैनाणी में गिर गया,जिसे निकालने में नगरपालिका प्रशासन को ढाई घंटे की मशक्कत करनी पड़ी.इस दौरान गो रक्षक दल के सदस्यों का भी सहयोग लेना पड़ा.
मामले के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 9 में मुख्य गैनाणी स्थित है,जिसके आसपास कचरा फैला हुआ रहता है और पूर्व में बनी दीवार की अब जमीन से ऊंचाई करीब ढाई फुट है, ऐसे में मवेशी आए दिन गैनाणी के पास चले जाते हैं.
बीती रात भी एक गोवंश गैनाणी में चला गया. पार्षद अब्बास गौरी को घटना का पता चला,तो नगरपालिका प्रशासन को सूचना दी,जिस पर पालिका से सफाई निरीक्षक विष्णु पंवार मौके पर पहुंचे.
जेसीबी से गोवंश को निकालने का प्रयास किया.लेकिन सफलता नहीं मिली,जिस पर गोरक्षक दल के सदस्यों एवं एलएंडटी कंपनी की हाइड्रा मशीन को मौके पर बुलाया गया.हाइड्रा क्रेन की सहायता से विजय चौमाल गैनाणी में उतरा तथा ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को जिंदा निकाला गया.इसके बाद गोवंश को पशु एम्बुलेंस के माध्यम से श्रीकृष्ण गो चिकित्सालय में भिजवाया गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
रिपोर्ट:-नवरतन प्रजापत
ये भी पढ़ें- Dausa News: दौसा में छह साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला,शादी समारोह में आई थी बालिका