Churu News: रतनगढ़ में अवैध निर्माणों पर नगरपालिका प्रशासन की मेहरबानी, कोर्ट के स्टे के बावजूद अवैध निर्माण जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2542916

Churu News: रतनगढ़ में अवैध निर्माणों पर नगरपालिका प्रशासन की मेहरबानी, कोर्ट के स्टे के बावजूद अवैध निर्माण जारी

Churu News: रतनगढ़ में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई है, जिसमें मुख्य बाजारों में अवैध कॉम्प्लेक्सों का निर्माण जारी है. पालिका से बिना स्वीकृति के दर्जनों अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिनमें लिंक रोड, चूरू रोड, पश्चिमी बाजार सहित मुख्य बाजार शामिल हैं. संभागीय आयुक्त के आदेशों के बावजूद जिला अधिकारी नगरपालिका अधिकारियों पर अंकुश नहीं बना पा रहे हैं, जिससे अवैध निर्माणों का सिलसिला जारी है.

Churu News: रतनगढ़ में अवैध निर्माणों पर नगरपालिका प्रशासन की मेहरबानी,  कोर्ट के स्टे के बावजूद अवैध निर्माण जारी
Churu News: रतनगढ़. चूरू जिला मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी द्वारा अवैध निर्माणों पर दिये गए आदेश जिला अधिकारी ही नही नगरपालिकाएं भी गंभीरता से नही ले रही है. संभागीय आयुक्त के आदेश जिले में हवा हवाई होते नजर आए हैं. जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में इन दिनों मुख्य बाजारों सहित अन्य स्थानों पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स के दर्जनों अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है. शहर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं कॉम्प्लेक्स के निर्माणकर्ता नगरपालिका से स्वीकृति लेना भी जरूरी नहीं समझते.
 
रतनगढ़ में कोर्ट के स्टे व DLB द्वारा पाबंद करने के बाद भी कुछ निर्माण तो बेरोक टोक जारी है, कई कॉम्प्लेक्स तो बनकर उनमें व्यापारिक गतिविधियां भी शुरू हो गई है. वही भूमाफिया द्वारा बेची जारही गोचर भूमि पर भी व्यवासियक अवैध निर्माण धड़ले से जारी है, जिनमे व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स सहित निजी हॉस्पिटल तक निर्माणाधीन है. इन दर्जनों अवैध निर्माताओं पर नगरपालिका प्रशासन की पूर्णतया मेहरबानी दिखाई दे रही है जो शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
 
वहीं कांग्रेस के बोर्ड वाली नगरपालिका में भृष्टाचार को लेकर कांग्रेस के ही विधायक पूसाराम गोदारा द्वारा विधानसभा में अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज़ उठाई गई तथा अवैध निर्माण में दोषी अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही गई थी. पालिका ने किसी भी निर्माण पर कार्रवाई करना जरूरी नही समझा,कार्रवाई की भी गई तो, कुछ दिन बाद उनसे समझौता कर फिर काम शुरू करवाया गया. गौरतलब है की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने भी अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के निर्देश देकर साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन जिला प्रशासन से लेकर रतनगढ़ नगरपालिका ने इस गंभीरता से नही लिया है. 
 
शहर में जनचर्चा व पार्षदों की शिकायत के अनुसार नगर पालिका की मिलीभगत से शहर के मुख्य बाजारों में बहु मंजिला अवैध कॉम्पलेक्स का निर्माण धड़ल्ले से जारी है. इसके बावजूद भी कॉम्प्लेक्स का निर्माण दिन रात बदस्तूर जारी है. इसी प्रकार शहर के मुख्य बाजार सब्जी मंडी में आमने-सामने दो बहु मंजिला कॉम्प्लेक्स का निर्माण बिना इजाजत बदस्तूर जारी, जिसमे एक कॉम्प्लेक्स पर तो डीएलबी द्वारा सीज के आदेश होने के बाद भी पालिका ने रुकवाना जरूरी नही समझा.

ये भी पढ़ें- 

Jaipur News: राजस्थान रोडवेज ने तोड़े रिकॉर्ड, जबरदस्त उछाल के साथ 7.59 करोड़ रुपये तक पहुंची आय
 
गौरतलब है की नगरपालिका में विपक्ष ही नही सत्तापक्ष कांग्रेस के पार्षद से लेकर विधायक ने भी पालिका में भ्र्ष्टाचार व अवैध निर्माण की लगातार शिकायत की है, इसके बाद भी पालिका प्रशासन अपनी मनमर्ज़ी से बाज नही आरहा है.शहर की लिंक रोड़ पर काफी समय से चल रहे निर्माण को रूकवाने में पालिका नाकाम साबित हो रही है.अवैध निर्माणकर्ताओं से पालिका की इस सांठगांठ से सरकार को करोड़ो की राजस्व हानि हो रही है. गौरतलब है कि पालिका प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों पर कोई प्रभावी अंकुश नहीं लगाया गया है.
 
 
जिस पर पालिका के ईओ सहदेव दान चारण ने से जानकारी चाही तो पालिका ईओ ने कुछ निर्माण रुकवाने की बात कह रहे हैं पर वही अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है.ज्ञात रहे कि नगरपालिका में हो रहे भ्रष्टाचार व अवैध व्यसायिक निर्माणों को लेकर पार्षदों व विधायक सहित अन्य लोगो ने मुख्यमंत्री कार्यालय ,डी एल बी , कलेक्टर व ACB को शिकायत कर विधानसभा में भी मुद्दे उठाकर मामलों में जांच करवाने की मांग भी की है.

Trending news