Churu News: सादुलपुर में एक कैमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई. टैंकर में 35 हजार लीटर स्टेरिंग (स्टाईस) फाइबर कैमिकल भरा हुआ था, जो फेविकोल बनाने में इस्तेमाल होता है. ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हादसे में किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली.
Trending Photos
Rajasthan News: सादुलपुर में एक बड़ा हादसा टल गया जब झुंझुनू बाईपास पर एक कैमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई. यह घटना देर रात की है, जब टैंकर गुजरात के गांधीधाम से सोनीपत की ओर जा रहा था. टैंकर में 35 हजार लीटर स्टेरिंग (स्टाईस) फाइबर कैमिकल भरा हुआ था, जो फेविकोल बनाने में इस्तेमाल होता है.
आग लगने के तुरंत बाद टैंकर चालक ने अपनी सूझ-बूझ से कूदकर जान बचाई. टैंकर में ज्वलनशील कैमिकल होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और टैंकर धूं-धूं कर जलने लगा. इस हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और यातायात बाधित हो गया. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी दुर्घटना को टालने में सफलता पाई. इस हादसे में किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन टैंकर और उसमें भरे कैमिकल का पूरी तरह से जल जाना एक बड़ा नुकसान है.
घटना की जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है, और टैंकर में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- आशियाने की आस में झोपड़ी की जिंदगी, सर्द रातों में बितानी पड़ रही हैं रातें
Reported By- सुनील कुमार