Churu news: अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद गुरुवार को हुए अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 45 हजार 857 हो गई है.
Trending Photos
Churu news: अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद गुरुवार को हुए अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 45 हजार 857 हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेस वार्ता के दौरान इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 13 हजार 300 नाम मतदाता सूची में जोड़े गये तथा 5 हजार 942 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये गये.
जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 में 3 हजार 509 पुरूष एवं 3 हजार 849 महिला मतदाता सहित कुल 7 हजार 358 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में 8 लाख 58 हजार 165 पुरुष मतदाताओं, 7 लाख 87 हजार 692 महिला मतदाताओं सहित कुल 16 लाख 45 हजार 857 मतदाता पंजीकृत हैं.
उन्होंने बताया कि प्रकाशित प्रारूप के अनुसार जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्रा में 129119 पुरूष व 120021 सहित कुल 249140 मतदाता, तारानगर विधानसभा क्षेत्रा में 137323 पुरुष व 125017 महिला सहित कुल 262340 मतदाता, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्रा में 161033 पुरुष व 145347 महिला सहित कुल 306380 मतदाता, चूरू विधानसभा क्षेत्रा में 132536 पुरुष व 124280 महिला सहित कुल 256816 मतदाता, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में 145491 पुरुष व 133789 महिला सहित कुल 279280 मतदाता तथा सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में 152663 पुरूष व 139238 महिला सहित कुल 291901 मतदाता पंजीकृत हैं.
सत्यानी ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में करीब मतदाता लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के संदर्भ में गुरुवार को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है. मतदाता सूची में जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्रा वयस्कों को जोड़ा गया है.
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पात्रा वयस्कों द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवाने के लिए नाम निर्देशन पत्रा प्राप्ति की अंतिम तिथि से 10 दिवस पूर्व तक आवेदन किया जा सकता है. मतदाता सूची में नाम पंजीकरण हेतु पात्रा व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल अथवा वीएचए-वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं. समुचित प्रचार-प्रसार एवं संसाधनों के उपयोग के साथ हमारा प्रयास रहना चाहिए कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला प्रत्येक युवा मतदाता सूची में पंजीकृत हो जिससे मतदान में जिले के शत-प्रतिशत पात्रा वयस्कों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग.
1.97 प्रतिशत पंजीकरण हुआ
नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान-जयपुर द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 निर्धारित किया गया था. आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 06 जनवरी, 2024 को किया गया. 06 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की गई. मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय के अन्तर्गत 20 जनवरी, 2024 को ग्रामीण शहरी क्षेत्रों के स्थानीय निकायों में ग्राम सभा वार्ड सभाओं का आयोजन किया गया.
इसी प्रकार 07 जनवरी व 21 जनवरी, 2024 को विशेष तिथियां निर्धारित की गई थी, जिसमें बीएलओ द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की गई. उन्होंने बताया कि जिले में दिनांक 01 जनवरी, 2024 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार लिंगानुपात 923 है, जिसके विरूद्ध मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं का दिनांक 08 फरवरी, 2024 को लिंगानुपात 918 है. इसी प्रकार जिले में मतदाता जनसंख्या अनुपात दिनांक 08 फरवरी, 2024 को 669 (कुल जनसंख्या में 18$ की जनसंख्या का) की अपेक्षा 681 मतदाताओं का है. अनुमानित जनसंख्या में 18-19 आयु वर्ग की जनसंख्या का 3.50 प्रतिशत है जिसके विरूद्ध जिले में 1.97 प्रतिशत पंजीकरण हुआ है.
प्रावधानों की जानकारी प्रदान की
उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. गुरुवार को ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक मंे एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण सहित एमसीसी, एमसीएमसी, पेड न्यूज, होम वोटिंग, सहायक मतदान केन्द्रों, निर्वाचन व्यय माॅनीटरिंग, अभ्यर्थियों द्वारा आपराधिक पृष्ठभूमि प्रकाशित करवाने, आदर्श आचार संहिता सहित विभिन्न चुनाव संबंधी प्रावधानों की जानकारी प्रदान की.
यह प्रतिनिधि माजूद रहे
इस दौरान सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, भू अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाश शर्मा, लोहिया काॅलेज के डाॅ रविन्द्र बुडानिया, ईवीएम प्रकोष्ठ के जितेंद्र कुमार, सहायक प्रोग्रामर गोविंद राहड़, आईए निरंजन, संदीप, भारतीय जनता पार्टी के नारायण बेनीवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के असलम खोखर, आम आदमी पार्टी के हरिओम जोशी, किशन उपाध्याय, रामचंद्र गोयल, संजय गोयल सहित पत्राकार एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि माजूद रहे.
यह भी पढ़ें:तीन दिन से बोरवेल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है महिला, रेस्कूय ऑपरेशन जारी