लंपी बीमारी से मारी गई गायों के मामले में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने मृत गायों के निस्तारण के लिए उचित इंजमात नहीं किये हैं. अगर समय रहते सरकार इंतजाम पुख्ता नहीं करेगी तो क्षेत्र में गायों को बचा पाना मुश्किल होगा.
Trending Photos
Churu: लंपी बीमारी के चलते रोजाना गायें मर रही हैं. मृत गायों को उचित स्थान पर दफन किया जाए, ताकि अन्य पशुओं में बीमारी नहीं फैले और आसपास का वातावरण दूषित न हो. मगर इसके ठीक उलट हो रहा है. मरे हुए गोवंश को खुले में इधर-उधर डाल दिया जा रहा है. इसको लेकर सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
गायों को बचाने के लिए गोभक्त तन मन और धन से सेवा कर रहे हैं, तो सरकार की व्यवस्था केवल आंकड़ों का जाल ही साबित हो रही है. लंपी वायरस बीमारी से जिले में हजारों की संख्या में रोजाना गोवंश अकाल मृत्यु का शिकार हो रहा हैं. मृत गोवंश को सड़कों पर और खुले बीहड़ में डाला जा रहा है. जिससे यह बीमारी और ज्यादा फैलने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी सवाल उठाए हैं कि सरकार ने मृत गायों के निस्तारण के लिए उचित इंजमात नहीं किये हैं. अगर समय रहते सरकार इंतजाम पुख्ता नहीं करेगी तो क्षेत्र में गायों को बचा पाना मुश्किल होगा.
Reporter- Gopal Kanwar
अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें- देश में युवाओं में नौकरी की चाहत बढ़ी, नौकरियां महज 7%, जबकि 93% लोग जुड़ें स्वरोजगार से - चंदेल