Churu Crime : हाइवे पर कट्टा लहराकर लूटने की कर रहा था तैयारी, रतननगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2118699

Churu Crime : हाइवे पर कट्टा लहराकर लूटने की कर रहा था तैयारी, रतननगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Churu Crime:  राजस्थान के चूरु जिले की रतननगर पुलिस ने रविवार देर रात एनएच 52 पर देशी कट्टा लहराते हुए 38 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. युवक देशी कट्टा लहराकर आने जाने वाले वाहन चालकों को डराने की कोशिश कर रहा था.

Churu Crime : हाइवे पर कट्टा लहराकर लूटने की कर रहा था तैयारी, रतननगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Churu Crime News : जिले की रतननगर पुलिस ने रविवार देर रात एनएच 52 पर देशी कट्टा लहराते हुए 38 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. युवक देशी कट्टा लहराकर आने जाने वाले वाहन चालकों को डराने की कोशिश कर रहा था.

गश्त के दौरान पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर देशी कट्टा जब्त कर लिया. रतननगर थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस गश्त कर रही थी, तभी एनएच 52 पर गांव उंटवालिया के पास सड़क पर खड़ा होकर पूनियां काॅलोनी चूरू निवासी 38 वर्षीय सुनील कुमार नाई देशी कट्टा हाथ में लेकर लहरा रहा था.

वह देशी कट्टे से हाइवे से गुजरने वाले लोगों को डरा रहा था. वहीं धमका कर लूट करने की कोशीश में था. मगर इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- Anupgarh Road Accident : अनूपगढ़ जिले में सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी कार, शादी में जा रहा था परिवार, तीन लोगों की मौत

पुलिस ने देशी कट्टे को जप्त कर सुनील कुमार नाई को गिरफतार कर लिया. रतननगर थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसको जेल भेज दिया गया. कार्रवाई करने वाले टीम में हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कपिल, मुनेष व अनिल कुमार शामिल था.

Trending news