Bundi news: नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी हटाने के विरोध में,पार्षदों ने निकाला मार्च
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1765865

Bundi news: नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी हटाने के विरोध में,पार्षदों ने निकाला मार्च

Bundi news: बून्दी पेच ग्राउंड सब्जी मंडी को नगर परिषद द्वारा हटाने के विरोध में आज नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सत्याग्रह मार्च निकाला और प्रदर्शन की शुरुआत की है. सभी पार्षदों का कहना है कि मंडी यहां पर यथावत रहे और दुकाने सब्जी विक्रेताओं को ही आवंटित की जाए.

Bundi news: नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी हटाने के विरोध में,पार्षदों ने निकाला मार्च

Bundi news: बून्दी पेच ग्राउंड स्थित सब्जी मंडी में 100 से अधिक परिवार अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे, नगर परिषद ने सब्जी मंडी की जमीन से सभी को बेदखल कर दिया और इस पेच ग्राउंड की भूमि पर व्यवसाय गतिविधियां प्लानिंग कर दी जिसके विरोध में पार्षदों ने सामूहिक विरोध शुरू कर दिया विरोध को चलते नगर परिषद में पार्षदों के दो गुट हो गए पार्षदों का कहना है कि यहां पर सब्जी मंडी यथावत रखी जाए जिससे गरीब तबके के लोगों का नुकसान ना हो वही नगर परिषद ने प्लानिंग के तहत वहां पर व्यवसाय गतिविधियां शुरू किए जाने की तैयारी की है. 

नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी हटाए जाने के बाद सब्जी विक्रेता सभी बेघर हो गए इसका विरोध पार्षद देवराज के नेतृत्व में किया गया. पार्षद ने 1 दर्जन से अधिक पार्षदों के साथ मिलकर सब्जी मंडी को यथावत रखने की मांग की है आज सत्याग्रह निकाला और प्रतिदिन विरोध करने की बात कही है देवराज का दावा है कि नगर परिषद के 45 पार्षद नगर परिषद को गलत बता रहे हैं और सब्जी मंडी रखने की बात कह रहे हैं. 

नगर परिषद ने हाल ही में शहर नैनवा रोड़ पर नई सब्जी मंडी बनाई है जहां सभी विक्रेताओं को दुकान आवंटन की जा रही है लेकिन सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि इससे शहर काफी दूर है और एक तरफा व्यवसाय गतिविधियां नजर आ रही है उनका कहना है कि आबादी से दूर होने पर सब्जी विक्रेताओं को कोई फायदा नहीं है इसलिए सभी विक्रेताओं ने उस सब्जी मंडी का विरोध किया है.

यह भी पढ़े- इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए सौंफ का पानी, हो जाएगी परेशानी

Trending news