Bikaner News: सड़क के किनारे को ही घर, तो मूंगफली को किसानों ने बना लिया बिछौना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2575955

Bikaner News: सड़क के किनारे को ही घर, तो मूंगफली को किसानों ने बना लिया बिछौना

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में बज्जू क्षेत्र के सैंकड़ों किसान सड़क किनारे सर्द रात बीताने को मजबूर है. मूंगफली को बेचने के लिए खरीद केंद्रों पर पहुंचे किसानों काफी निराशा उठानी पड़ रही है और जिम्मेदार मौन है.

 

Bikaner News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सर्द रात और सड़क किनारा ही घर व मूंगफली ही बिछोना कुछ ऐसे ही हाल है बज्जू क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों के. इन दिनों बज्जू उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के 7 खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद कार्य चल रहा है, मगर पिछले एक सप्ताह से बारदाना उपलब्ध नहीं होने से किसानों को जमकर निराशा उठानी पड़ रही है. 

किसान फूलाराम सियाग, राकेश खिचड़, मांगीलाल ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से खरीद केंद्रों पर मूंगफली से भरे वाहन लेकर खड़े है, अब खड़े वाहनों के टायरों पर असर पड़ रहा है, तो किराए पर लेकर आए हुए किसानों को वाहन किराया बहुत महंगा पड़ना तय है. किसानों ने बताया कि अब बिजाई का कार्य शुरू हो चुका है, इसलिए खरीद केंद्र पर दिन-रात को मूंगफली की रखवाली करें या बिजाई.

उपखंड के सभी सातों केंद्रों पर मूंगफली तुलवाई के लिए करीब 18 लाख बारदाना की जरूरत है, मगर मात्र एक माह में मुश्किल से 1.99 लाख ही बारदाना पहुँचा है वो भी टुकड़ों में, जिससे किसानों को आए दिन निराशा उठानी पड़ रही है. किसानों ने बताया कि कभी 3 तो कभी 5 दिन में बारदाना खत्म हो जाता है, जिसके बाद 3 से 7 दिनों बाद कुछ बारदाना आता है वो कुछ दिन चलता है और फिर से काम ठप हो जाता है.

बज्जू उपखंड मुख्यालय सहित गोडू, रणजीतपूरा, फुलासर, रणजीतपूरा, 4 एमएम, गजेवाला में पिछले लंबे समय से तुलवाई का काम कछुआ गति से जारी है. सभी केंद्रों पर 50 से 150 ट्रेक्टर-ट्रॉली मूंगफली से भरे हुए खड़े है. किसान अचलसिंह भाटी, श्रवण भार्गव, दिनेश ने बताया कि अब वाहन वापस भी घर नही ले जा सकते, क्योंकि नंबर पर लगे होना आवश्यक है. 

रिपोर्टर- त्रिभुवन रंगा

ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में पड़ेंगे ओले ! मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news