भीलवाड़ा के फुलियाकला उपखंड मुख्यालय पर करोड़ों रुपए खर्च कर स्कूल का निर्माण करवा रही कल्याण सेवा संस्थान के बेनर तले खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों ने पुलिस चौकी एवं पुराने ग्राम पंचायत भवन के समीप गोल गुंबद वाली दीवार को सीधा कर इसकी जगह को स्कूल मे मर्ज की मांग को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Bhilwara news: भीलवाड़ा के फुलियाकला उपखंड मुख्यालय में कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लड्ढा के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार बसंतकुमार पांडे एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम थानाधिकारी दलपतसिंह को सौपें गए.
ज्ञापन मे खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि कल्याण सेवा संस्थान द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च कर फूलियाकलां मे सरकारी विधालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसमें जिले का पहला एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के साथ ही कबड्डी , वॉलीबॉल , बॉस्केटबॉल सहित अन्य खेल मैदान बनाए जाने है.
पुलिस चौकी एवं पुराने ग्राम पंचायत भवन के नजदीक स्थित गोल गुंबद वाली दीवार अडचन दे रही है जिसके कारण मैदान बनाने मे परेशानी आ रही है. संस्थान ने उक्त गोल गुंबद दीवार को सीधा करने एवं सीधी करने से खाली होने वाली जमीन स्कूल मे मर्ज करने की मांग की है.
ज्ञापन देने के दौरान कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लड्ढा , सरपंच प्रतिनिधि जसवंत राव , पूर्व सरपंच किशनलाल गोदारा , छगनलाल रैगर , जीएसएस अध्यक्ष प्रहलाद जाट , हीरालाल रैगर , शाबिर कायमखानी, कबीर मोहम्मद , उपसरपंच हरिसिंह लामरोड , ओमप्रकाश राव , सांवरलाल गोदारा , हरकचंद रैगर , रामराज गोदारा , रुपचंद गुर्जर सहित बडी संख्या मे खेलप्रेमी एवं ग्रामीण मौजूद रहे.
गौरतलब है कि कल्याण सेवा संस्थान फूलियाकलां कस्बे में लगभग पंद्रह करोड़ रुपए खर्च कर सरकारी विधालय का निर्माण करवा रहा है. विधालय दो ब्लॉक मे बनाया जा रहा है. एक ब्लॉक प्राथमिक जिसमें 30 कमरे तथा माध्यमिक ब्लॉक मे 50 कमरे निर्माण करवाए जा रहे हैं. सीनियर ब्लॉक तीन मंजिला होगा एवं जूनियर ब्लॉक 2 मंजिला बनेगा.वहीं, परिसर मे जिले पहला एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान बनाने के साथ ही वॉलीबॉल , जिम्नेशियम , रनिंग ट्रैक , कबड्डी सहित अन्य मैदान बनाए जाएंगे.
Reporter- Mohammad Khan
ये भी पढ़ें- अजमेर: सोशल मीडिया पर चढ़ा था प्यार का खुमार, फिर नाबालिग को बनाया अपने हवस का शिकार