Bhilwara News: आपसी कहासुनी के बाद चाकू मारकर सत्यनारायण कीर की हत्या, पुलिस ने 36 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2474882

Bhilwara News: आपसी कहासुनी के बाद चाकू मारकर सत्यनारायण कीर की हत्या, पुलिस ने 36 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhilwara News: शहर के सदर थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी के बाद चाकू मारकर सत्यनारायण कीर की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपित दीपक धोबी को पुलिस ने 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.

Bhilwara News: आपसी कहासुनी के बाद चाकू मारकर सत्यनारायण कीर की हत्या, पुलिस ने 36 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhilwara News: जानकारी के अनुसार, सांगानेर निवासी बद्रीलाल पुत्र भैंरूलाल कीर ने 13 अक्टूबर को सदर थाने में रिपोर्ट दी कि उसका बेटा सत्यनारायण शाम करीब 8 बजे राजु धोबी के साथ कोटड़ी चौराहे से भीलवाड़ा आ रहा था.

तभी ईरास गांव में महाकाल टी स्टॉल पर किशन धोबी मिला. वहां तीनो आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी ईरांस निवासी दीपक धोबी पुत्र रतनलाल धोबी आया और आते ही गाली गलौच करने लगा. परिवादी के पुत्र सत्यनारायण ने समझाइश की तो दीपक ने जेब से चाकू निकाल कर हमला कर दिया.

सीने के दांयी तरफ चोट लगने से सत्यनारायण की मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया. जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश व एएसपी पारसमल जैन के निर्देशन, डीएसपी सदर श्याम सुंदर विश्नौई के सुपरविजन और थाना प्रभारी उगमाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.

टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश दी. निकटवर्ती पुलिस थानों से सहयोग प्राप्त कर दीपक धोबी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किये गए. पुलिस टीम ने आरोपित दीपक धोबी को डिटेन कर अनुसंधान किया. इसके बाद आरोपित को 36 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि दीपक व किशन नामक युवक के बीच पार्टी के पैसों को लेकर बोलचाल हो गई थी. इस मामले में राजू व सत्यनारायण मध्यस्थता करने गये थे, जहां दीपक ने सत्यनारायण को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.

Trending news