भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की घौड पंचायत के गोगा का खेड़ा गांव में रहने वाले नरेश मीणा के मकान में बने पानी के टैंक में गिरने से नरेश मीणा का दो वर्षीय पुत्र खेलते-खेलते समीर मीणा टैंक में गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Jahazpur: भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की घौड पंचायत के गोगा का खेड़ा गांव में रहने वाले नरेश मीणा के मकान में बने पानी के टैंक में गिरने से नरेश मीणा का दो वर्षीय पुत्र खेलते-खेलते समीर मीणा टैंक में गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक समीर अपने ही मकान के चौक में खेल रहा था और खेलते-खेलते टैंक के पास चला गया और टैंक में जा गिरा. काफी समय बाद परिजनों को समीर की टैंक में गिरने की जानकारी मिली, जिस पर परिजनों ने समीर को पानी के टैंक से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाजपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का हॉस्पिटल में रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं परिजनों का कहना है कि काफी समय से घर में बना पानी का टैंक खाली ही पड़ा हुआ था और आज ही पानी के टैंक में पानी भरा गया था, जिसमें समीर की डूबने से मौत हो गई.
जहाजपुर थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि घौड पंचायत के गोगा का खेड़ा गांव में रहने वाले नरेश मीणा के मकान में बने पानी के टैंक में 2 वर्षीय समीर मीणा की पानी में गिरने से मौत हो गई है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक बालक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी, वहीं परिजन मृतक समीर का शव लेकर गांव पहुंचे तो गांव में शोक की लहर छाई हुई थी. गमगीन माहौल के बीच मासूम को अंतिम विदाई दी गई.
Reporter: Mohammad Khan
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें