Bharatpur news: भाजपा नेता डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह का जन्मदिन, ऐसे मना रहें है अपना खास दिन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1787868

Bharatpur news: भाजपा नेता डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह का जन्मदिन, ऐसे मना रहें है अपना खास दिन

भाजपा नेता शैलेश दिगम्बर सिंह का आज जन्मदिन है, अपने जन्मदिन की शुरुआत दिंवगत माता-पिता ड़ा आशा सिंह व ड़ा दिगम्बर सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह ने कहा कि आज मैं जो कुछ हूँ अपने दिंवगत माता-पिता की वजह से हूँ.

Bharatpur news: भाजपा नेता डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह का जन्मदिन, ऐसे मना रहें है अपना खास दिन

Bharatpur news: भाजपा नेता डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह का आज जन्मदिन है. डा शैलेश दिगम्बर सिंह ने आज अपने जन्मदिन की शुरुआत दिंवगत माता-पिता ड़ा आशा सिंह व ड़ा दिगम्बर सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्म पत्नी डॉ कीर्ती चौधरी,बेटा कन्दर्प सिंह, बेटी प्रियासा सिंह ,बड़ी बहिन डॉ शिल्पा सिंह सहित परिवार के लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह ने कहा कि आज मैं जो कुछ हूँ अपने दिंवगत माता-पिता की वजह से हूँ. उनका आशीर्वाद लिया है.

यह भी पढ़ें-  Rajasthan Election: पश्चिमी राजस्थान की वो सीट जहां जाटों का दबदबा, 2013 में टूटा वर्चस्व तो 2018 में फिर से कब्जा

 आज कार्यकर्ताओं के साथ श्रीनाथ मंदिर पूँछरी के लौठा में विशेष पूजा-अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं के साथ मेल-मुलाकात का कार्यक्रम है. पूँछरी कि लौठा स्थित कन्हैया मैरिज गार्डन में कार्यकर्ताओं के साथ भोजन प्रसादी का भी कार्यक्रम है . वहीं इसके बाद श्री गिर्राज महाराज गोवर्धन जी की परिक्रमा अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ कर वर्ष 2023 में भाजपा की जीत की प्रार्थना करूंगा. इस अवसर पर डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह ने कहा कि भरतपुर में आज कानून व्यवस्था मख़ौल बन गई है ,खुलेआम मर्डर,गैंगवार,व्यापारियों को धमकी ,डबल मर्डर जैसी वारदात आम हो गई. 

यह भी पढ़ें- अचानक हनुमान बेनीवाल के गढ़ का PM मोदी ने क्यों रद्द किया दौरा, कहीं ये तो नहीं वजह

भरतपुर आज प्रदेश में अपराध में नम्बर एक पर पहुँच गया है. भरतपुर में 7 में 6 विधायक मंत्री है फिर भी कानून व्यवस्था के नाम पर कोई कुछ नहीं बोलता है. पुलिस व प्रशासन मंत्रियों के प्रोटोकॉल में आगे पीछे घूमती है और जनता परेशान है. आगामी विधानसभा चुनाब में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी. गौरतलब है कि डा शैलेष दिगम्बर सिंह वर्ष 2018 में डीग -कुम्हेर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड चुके है और फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे है.

 

Trending news