कांग्रेस नेता आजाद सिंह के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में युवाओं ने फूंका पुतला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1439690

कांग्रेस नेता आजाद सिंह के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में युवाओं ने फूंका पुतला

Barmer News: कांग्रेस के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ पर असामाजिक तत्व द्वारा लगातार की जा रही अशोभनीय टिप्पणियों से आक्रोशित बाड़मेर के युवाओं ने पुतला फूंक कर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

कांग्रेस नेता आजाद सिंह के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में युवाओं ने फूंका पुतला

Barmer: कांग्रेस के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ पर असामाजिक तत्व द्वारा लगातार की जा रही अशोभनीय टिप्पणियों से आक्रोशित बाड़मेर के युवाओं ने रविवार को डाक बंगले के आगे असामाजिक तत्वों का पुतला फूंका और नारेबाजी कर जिला प्रशासन से तत्काल प्रभाव से उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

इससे पहले मेघवाल समाज बाड़मेर के युवाओं ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि बाड़मेर कुछ असामाजिक लोगों द्वारा कांग्रेस नेता आजाद सिंह राठौड़ के बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. आजाद सिंह राठौड़ ने हमेशा अनुसूचित जाति के हितों के लिये संघर्ष किया है. विशेषकर अनुसूचित जाति के युवाओं को हर समय अपना भाई जैसा मान कर हितों की रक्षा की है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज और मन में आजाद सिंह राठौड़ के लिए विशेष स्थान है. इन दिनों बाड़मेर में कुछ लोगों द्वारा उनके बारे में बहुत गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है.

उनकी छवि को खराब करने के लिए तरह-तरह के झूठे षडयंत्र रचे जा रहे हैं. मेघवाल समाज के युवाओं ने मांग की है कि इन असामाजिक लोगों को राजनीतिक शह भी हो सकती है. ऐसे असामाजिक लोगों और इनको राजनीतिक संरक्षण देने वालों पर तुरंत कार्रवाई कर इन्हें पाबंद किया जाए. अनुसूचित समाज के युवा इसकी कड़ी निंदा करते हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते है. इसके साथ मेघवाल समाज के युवाओं ने मांग की है जल्द से जल्द इन पर कार्रवाई की जाए, जिससे सच्चे समाजसेवी लोगों की छवि को धूमिल करने के प्रयास नहीं किए जा सके.

खबरें और भी हैं...

मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की

नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात

BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव

 

Trending news