बाड़मेर के पाटोदी में दो दिवसीय जूती और कशीदाकारी उत्सव संपन्न, दिखा परंपरागत कलाओं का हुनर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358678

बाड़मेर के पाटोदी में दो दिवसीय जूती और कशीदाकारी उत्सव संपन्न, दिखा परंपरागत कलाओं का हुनर

यूनेस्को और राजस्थान पर्यटन के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले के पाटोदी गांव में आयोजित दो दिवसीय जूती और कशीदाकारी उत्सव सम्पन्न हुआ.

 

बाड़मेर के पाटोदी में दो दिवसीय जूती और कशीदाकारी उत्सव संपन्न, दिखा परंपरागत कलाओं का हुनर

बायतू: यूनेस्को के फील्ड पार्टनर सिद्धान्जन राय चौधरी ने यहां बताया कि उत्सव ने इन विरासती कलाओं के लिए प्रसिद्ध पाटोदी के परंपरागत जूती एवं कशीदाकारी से जुड़ी विलक्षण परंपराओं, इतिहास और इस हुनर के विभिन्न रंगों से जिज्ञासुओं को साक्षात कराने के साथ ही हस्तकलाओं में निष्णात महिला एवं पुरुष कलाकारों के हाथों व्यवहारिक प्रशिक्षण पाकर जिज्ञासु बेहद अभिभूत हो उठे. उत्सव की आशातीत सफलता ने स्थानीय कलाकारों को भी खुश कर दिया. पर्यटन विभाग जोधपुर के उप निदेशक भानुप्रतापसिंह एवं एफएचटीआर, जयपुर से तरुण बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इस उत्सव को देखा तथा सराहा. ढाई हजार से अधिक आगंतुकों ने इस उत्सव को देखा, जिनमें क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीण भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि ख़ासकर महिलाओं में जूती एवं कशीदाकारी कला से संबंधित सामग्री के निर्माण और इनसे संबंधित तकनीकी जानकारी पाने की होड रही. जोधपुर की हस्तशिल्पी हर्षिता राठौड़ की हस्तशिल्प सामग्री ने भी खूब आकर्षित किया. रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में पश्चिमी राजस्थान के पारंपरिक लोक नृत्यों का आनंद लिया.

उल्लेखनीय है कि इस उत्सव में आए लोगों ने क्षेत्र की पारंपरिक संस्कृति, रीति-रिवाजों, रहन-सहन को सीधे स्थानीय परिवेश से जुड़कर देखा और समझा। विरासत की शिक्षा और परंपरागत हुनर में रुचि रखने वाले जिज्ञासुओं ने जूती बनाने और कशीदाकारी की जटिलताओं को जानने, सीखने का मौका पाकर खुशी जाहिर की. चौधरी ने बताया कि इसके साथ ही जूती बनाने और कशीदाकारी करने का इतिहास, प्रक्रिया और इस कला के जीवित रखते हुए इसके संरक्षण और आधुनिक मांग के अनुरूप सामग्री निर्माण के प्रयासों के बारे में स्वयं हस्तशिल्पियों से जानने के अवसर का लाभ उठाया। शिल्पकारों के हाथों तैयार की गई विभिन्न प्रकार की अनेक प्रकार की वस्तुओं को सीधे ही खरीदने का मौका पाकर लोग खुश हो उठे.

ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा में गोदाम से अनाज चोरी करने वाले शातिर गैंग का खुलासा, पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

इन्वेस्ट राजस्थान समिट की तैयारी शुरू, जेडीए, निगम और हाउंसिंग बोर्ड की संयुक्त कार्रवाई

 

Trending news