बाड़मेर: RSS के पथ संचलन में फूलों की बारिश, इन मार्गों से गुजरा संचलन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1381905

बाड़मेर: RSS के पथ संचलन में फूलों की बारिश, इन मार्गों से गुजरा संचलन

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस विजयदशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया. बाड़मेर के हायर सेकेंडरी स्कूल से पथ से शुरू हुआ. 

बाड़मेर: RSS के पथ संचलन में फूलों की बारिश, इन मार्गों से गुजरा संचलन

बाड़मेर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस विजयदशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया. बाड़मेर के हायर सेकेंडरी स्कूल से पथ से शुरू हुआ. पथ संचलन बाड़मेर शहर के गर्ल्स कॉलेज, महेश्वरी चौक,राय कॉलोनी, पांच बत्ती सर्किल ,तन सिंह सर्किल , लक्ष्मी सिनेमा, अहिंसा सर्किल, स्टेशन रोड, कोतवाली थाने होते हुए मुख्य मार्गो से निकला. पथ संचलन का जगह जगह लोगो ने फूल बरसा कर स्वागत किया.

आयोजन में शहर ही नहीं आसपास के गांवों से भी हजारों स्वयंसेवकों ने भाग लिया. बाड़मेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर साल विजय दशमी की रोज पथ संचलन का आयोजन करता है. पथ संचलन का समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय मधुकर भवन परिसर में आकर समापन हुआ,

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और पदाधिकारियों ने संगठन के 97 साल पूरे होने पर संबोधित किया. पथ संचलन में ध्वज वाहिनी घोष और घोष दंड शामिल थे, पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक हाथों में दंड लिए कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे. पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत भी हुआ. गौरतलब है कि संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन ही हुई थी. ऐसे में संघ की ओर से इस दिन विशेष आयोजत होते हैं, इसमें सबसे महत्वपूर्ण आयोजन पथ संचलन होता है. 

Trending news