बारां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बोलेरो चोर को 8 घंटे में किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1218005

बारां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बोलेरो चोर को 8 घंटे में किया गिरफ्तार

बारां जिले की अटरू थाना पुलिस ने चोरी की गई बोलेरो को बरामद कर एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ा है. पुलिस ने बोलेरो से 1 ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अंतरराज्यीय वाहन चोर से अन्य चोरी की वारदातों और गैंग के साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. 

बारां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बोलेरो चोर को 8 घंटे में किया गिरफ्तार

Baran: राजस्थान के बारां जिले की अटरू थाना पुलिस ने चोरी की गई बोलेरो को बरामद कर एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ा है. पुलिस ने बोलेरो से 1 ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अंतरराज्यीय वाहन चोर से अन्य चोरी की वारदातों और गैंग के साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. 

एसपी कल्याण मल मीना ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ और जिले में चोरियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. किशनगंज थाना क्षेत्र से एक बोलेरो को चोरी करने की सूचना मिली थी. इस पर जिले के सभी थानाधिकारियों को चोरी हुई बोलेरो को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए. 

सीआई रामकिशन गोदारा के सुपरविजन मे अटरू पुलिस और साइबर सेल की टीम का गठन किया गया. एसपी ने बताया कि विशेष टीम ने अटरू में बोलेरो की तलाश करने के साथ ही नाकाबंदी की. टीम ने रोड के किनारे के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें बोलेरो नजर नहीं आई. 

इस दौरान विशेष मुखबिरों से सूचना मिली कि एक बोलेरो बारां रोड से सीधी छोटी होती हुई बपावर की तरफ जा रही है. इस पर थानाधिकारी टीम के साथ तुरंत मौजा नृसिंहपुरा पहुंचे और सड़क पर ब्रेरियर लगाकर बोलेरो का इंतजार किया. 

साथ हीं, गाड़ी नजदीक आने पर रोड पर पत्थर डालकर गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने बोलेरो को पत्थरों के ऊपर से चढ़ाकर भगाने का प्रयास किया, लेकिन बोलेरो अनियंत्रित होकर पुलिस ऐंबुश में आ गई. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम प्रितम बताया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

Reporter- Ram Mehta 

यह भी पढ़ेंः मूसेवाला हत्याकांड से ढाई दशक बाद फिर ताजा हुई गुलशन कुमार की हत्या की यादें

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news