Baran News: बारा कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 पिस्टल और 17 कारतूस जब्त किए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई कोतवाली सीआई रामविलास मीणा के नेतृत्व में की गई है, जिन्होंने मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम के सहयोग से यह कार्रवाई की है.
डीएसटी टीम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बारा कोतवाली पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से 3 पिस्टल व 17 कारतूस जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि कोतवाली सीआई रामविलास मीणा ने मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम के सहयोग से कार्रवाई की है. इसमें फतेहपुर हाल बाबजी नगर बारां निवासी मधुकांत नागर पुत्र कृष्णगोपाल नागर के कब्जे से पास बाबजी नगर में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है.
जिसमें 3 देशी पिस्टले, मैगजीन एवं 17 जिंदा कारतूस मिले है. जिस पर थाना कोतवाली बारां पर अवैध आर्म्स की धाराओं में मुकदमा किया है. मामले में अनुसंधान सदर थाना सीआई हीरालाल द्वारा किया जा रहा है. आरोपी से अवैध हथियार पिस्टलों व कारतूसों के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस टीम में कोतवाली थानाधिकारी रामविलास मीना, डीएसटी प्रभारी लईक अहमद, हैड कांस्टेबल विनोद कुमार, सत्येंद्र सिंह, मनीष, जसवंत सिंह, शहाउद्दीन, कांस्टेबल बलवान, जुगल किशोर, दीपेंद्र सिंह, रामावतार, वीरेंद्र कुमार शामिल रहे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!