Baran News: बारां में जाम के झाम से परेशान लोग, कवाई कस्बे में चरमराई यातायात व्यवस्था
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2606022

Baran News: बारां में जाम के झाम से परेशान लोग, कवाई कस्बे में चरमराई यातायात व्यवस्था

Baran News: बारां के कवाई कस्बे में रोज-रोज की जाम की समस्या आमजन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए भी एक बड़ी परेशानी बन गई है. कस्बे में बार-बार लगने वाले जाम के कारण यातायात व्यवस्था बूरी तरह से चरमरा गई है, जिससे कस्बे के लोग परेशान हैं.

 

Baran News: बारां में जाम के झाम से परेशान लोग,  कवाई कस्बे में चरमराई यातायात व्यवस्था

Baran Kawai Town Traffic Jams: कवाई कस्बे के चौराहे से खानपुर, बारां, छबड़ा,छीपाबड़ौद जाने वाली सड़कों पर दिन भर जाम लगने से वाहन चालकों के साथ साथ राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली विद्यार्थियों सहित वाहन चालकों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में घंटों तक जाम में गुजारने पड़ रहें हैं. 

 

ये भी पढ़ें- Jaipur-Delhi Toll Tax: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स में बड़ी वृद्धि, यात्रियों को झेलनी होगी मार, जानें क्यों बढाए गए रेट 

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: भयंकर बारिश से भीगेगा राजस्थान का कोना-कोना, एक बार फिर सक्रीय हुआ पश्चिमी विक्षोभ! ठंड से ठिठुरेंगे ये जिले 

 

मुख्य चौराहे पर हर दस से पंद्रह मिनट में जाम लग जाता है.इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई विशेष प्रबंध नहीं किए गए हैं. कस्बे में घंटों तक जाम लगने के कारण वाहन चालकों के साथ साथ आमजन एवं स्कूली छात्र छात्राओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में लोगों को जाम की समस्या ने परेशान कर रखा है. प्रशासन भी यहां पर उदासीन ही नजर आ रहा है. प्रशासन की इस उदासीनता के कारण जाम की समस्या से वाहन चालक,आमजन एवं स्कूली छात्र छात्राएं बरसों से जूझ रहे है.

मुख्य चौराहे पर लगने वाले जाम से यात्री तो परेशान होते ही है. आमजन भी इस परेशानी से जूझते हैं घंटों तक लगने वाले जाम से कई बार ऐम्बुलेंस में मरीजों की जान पर आफत बन जाती है. स्कूली विद्यार्थी भी जाम में फंसने के कारण लेट लतीफ़ स्कूल पहुंच रहे हैं जिसके कारण समय के साथ साथ पढ़ाई प्रभावित हो रही है. फिर भी प्रशासन द्वारा अभी तक इस समस्या पर विशेष कार्रवाई नहीं की गई है.

 

ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे से होकर नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाइवे मार्ग निकल रहे हैं.जिनकी कस्बे में सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है. ऐसे में खानपुर, छबड़ा,छीपाबड़ौद बारां चहुंओर से भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही के कारण मुख्य चौराहे पर हर 15-20 मिनट में जाम लग जाता हे.हाइवे एवं स्टेट हाइवे की कस्बे में संकरी सड़क बनी हुई है यहां चौराहे पर चहुंओर से आने वाले वाहनों के कारण दिन भर जाम के हालात बन रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, गणतंत्र दिवस से पहले बीएसएफ ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

Trending news