Baran News: राजस्थान में बारां के छीपाबड़ौद में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे के साढ़े बारह लाख रुपये की कीमत के कुल 25 किलो 100 किलोग्राम गांजे के हरे पौधे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Baran News: बारां के छीपाबड़ौद में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे के साढ़े बारह लाख रुपये की कीमत के कुल 25 किलो 100 किलोग्राम गांजे के हरे पौधे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
छीपाबड़ौद थानाधिकारी कल्याणसिंह की टीम की ओर से गश्त की जा रही थी. इस दौरान थानाधिकारी सिंह गांव रावा में जाब्ते के साथ पैदल-पैदल गश्त कर रहे थे. जब वे मंदिर के मोहल्ले में पहुंचे तो रास्ते में उन्हें एक बाड़े से गांजे की बदबू आई. इस पर पुलिस टीम ने बाड़े में जाकर देखा तो बाड़े में हरे-हरे गांजे के पौधे मिले. पुलिस को देखकर वहां मौजूद दो लोग मौके से भाग गए. मौके से रावां निवासी विनोद को पुलिस टीम ने डिटेन कर लिया.
यह भी पढ़ें- आज से शुरू होने वाली अनुदेशकों की 6843 वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया स्थगित, बोर्ड का नोटिस जारी
आरोपी विनोद से गहन पूछताछ कर क्यारी में बोए गए पौधों और भागने वाले लोगों बारे में पूछा तो उसने बताया कि भागने वाला उसका चाचा प्रेमसिंह मीणा है. उसका चाचा गांजा पीने का आदी है. ऐसे में उसने और उसके चाचा ने शामिलती बाड़े में गांजे के 11-12 पौधे बो रखे हैं. पौधों को देखा तो पौधों की लम्बाई करीब 6 से 10 फिट है. इस दौरान कुल गांजे के 11 पौधे मिले, जिन्हें उखाड़ दिया गया है.
पुलिस कर रही जांच
गांजे के हरे पौधों का मय बारदाना कुल वजन 25.400 किलोग्राम हुआ, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी विनोद पुत्र कंवरपाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गिरफ्तारी में रही इन लोगों की भूमिका
कार्रवाई के दौरान टीम में थानाधिकारी कल्याण सिंह, सत्येंद्र सिंह, गोपाल आदि शामिल रहे तथा विशेष भूमिका कॉन्स्टेबल राहुल, कंवरपालसिंह, किशोर की रही है.