Kushalgarh News: बांसवाड़ा जिले के पलकपाड़ा गांव में खेत में काम करते समय किसान को सांप ने डस लिया. गंभीर अवस्था में परिजन किसान को चिकित्सालय ले जा रहे थे तभी रास्ते में किसान की मौत हो गई.
Trending Photos
Kushalgarh: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के पलकपाड़ा गांव में 60 वर्षीय गौर सिंह पिता जोखा अपने खेत में कार्य कर रहा था तभी उसे सांप ने डस लिया, बेसुध अवस्था में खेत में जब किसान पड़ा मिला तो परिजनों ने उसे स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय ला रहे थे तभी रास्ते में किसान की मौत हो गई.
साथ ही इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों ने कुशलगढ़ थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. कुशलगगढ़ थाने के एएसआई उदय सिंह ने बताया कि फोन के जरिए थाने में सूचना मिली थी कि पलक पाड़ा गांव में खेत में काम करते समय एक किसान को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
Reporter: Ajay Ojha
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः