राजस्थान में यहां बनाए अपना घर, सरकार देगी पैसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2555316

राजस्थान में यहां बनाए अपना घर, सरकार देगी पैसा

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में घर बनाने के  लिए अब केंद्र सरकार लोगों को रुपये देगी.  केंद्र सरकार स्वदेश दर्शन योजना के तहत पैसा देने वाली है, जिससे लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है. 

Rajasthan News

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले को आदिवासी इलाका कहा जाता है लेकिन प्राकृतिक सुंदरता के लिहाज से इसका कोई मुकाबला नहीं है. इस जगह पर नदी के बीच छोटे-छोटे टापू बने हैं और हरियाली छाई हुई है, जो हर किसी के मन को मोह लेती है. 

वहीं, बांसवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब केंद्र सरकार मकान बनाने के लिए लोगों को रुपये देगी.  केंद्र सरकार स्वदेश दर्शन योजना के तहत पैसा देगी. 

स्वदेश दर्शन योजना के अनुसार, सरकार पर्यटन की संभावना वाले गांव में लोगों को आर्थिक रूप से सहायता देगी. इसके तहत 5 से 10 मकान के लिए रुपये दिए जाएंगे. इस पूरी योजना का संचालन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय करेगा. पहले चरण में बांसवाड़ा के चाचाकोटा इलाके में बने टापू के साथ पूरे भारत में लगभग 1 हजार होम स्टे बनाए जाएंगे. 

स्वदेश दर्शन योजना के तहत  होटल जैसी सुविधा का मकान बनाने के लिए लगभग 5 लाख और पुराने घर के रिनोवेशन के लिए 3 लाख रुपये की सहायता की जाएगी. अगर कोई ग्राम पंचायत गांव में  सामुदायिक सुविधाएं विकसित करना चाहती है तो उसके लिए अलग से 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.  इस योजना के तहत आदिवासी इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा और लोगों को रोजगार मिलेगा.  

इस योजना को लेकर बांसवाड़ा के कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने कहा कि  केंद्र सरकार की यह बहुत अच्छी पहले है, जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा. साथ ही आदिवासी इलाकों में पर्यटन बढ़ेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा. 

Trending news