Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सबसे बड़े माही बजाज सागर बांध अब भरने की कगार पर आ चुका है. वहीं, माही बांध के भरने से जिले में खुशी की लहर है.
Trending Photos
Banswara News: राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले के सबसे बड़े माही बजाज सागर बांध अब भरने की कगार पर आ चुका है. माही बांध के भरने से जिले के किसानों और ग्रामीणों में खासी खुशी में छाई हुई है.
माही बांध में इस बार 4 दिन में करीब 6 मीटर पानी आया है, जिससे बांध लबालब होने को है. माही बजाज सागर बांध में मध्यप्रदेश की माही नदी, प्रतापगढ़ की ऐराव नदी, बांसवाड़ा जिले के दानपुर, छोटी सरवन सहित अन्य गांवों की नदियों ने पानी की आवक हो रही है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो गांव, जहां पंसद करो लड़का, ले जाओ भगा
बांध का जलस्तर अभी 278.85 मीटर तक पहुंच चुका है. बांध का जलस्तर 281.50 मीटर है, अभी वर्तमान में बांध महज 2.65 मीटर ही खाली है. बांध में अभी भी पानी की आवक है, जिस वजह से बांध 2 या 3 दिन में पूरी तरह से भर जायेगा और बांध के गेट खुलने की भी संभावना है.
माही बांध के पानी से अभी वर्तमान में बिजली उत्पादन भी शुरू हो चुकी है. वहीं, बांध में पूरे साल पेयजल सप्लाई, खेती और ओद्योगिग क्षेत्र के लिए भी पानी पर्याप्त मात्रा में आ चुका है. माही को बांध के लबालब होने के बाद जिला प्रशासन और माही विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ चुका है.
बांध पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. बांसवाड़ा संभाग का सबसे बड़ा बांध कहलाता है माही बांध और इसके लबालब होने और इसके गेट खुलने का इंतजार जिले और राजस्थान के लोग हर साल बरसात में करते है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: ये है वो 'महाराज', जिसने अजमेर की 250 लड़कियों से किया रेप
बता दें कि इनदिनों राजस्थान के कई जिलों में भारी बरसात हो रही है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में जमकर मेघ बरसे. 3 जिलों में औसत से कम बारिश हुई. सबसे अधिक जैसलमेर जिले में सामान्य से 162% अधिक बरसे मेघ.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!