CM yogi Visit: CM योगी का अलवर दौरा, कहा- कांग्रेस तालिबानी सोच की सरकार है इसे उखाड़ फेंकना है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1939785

CM yogi Visit: CM योगी का अलवर दौरा, कहा- कांग्रेस तालिबानी सोच की सरकार है इसे उखाड़ फेंकना है

Alwar visit of CM yogi:  राजस्थान के अलवर जिले के दौरे पर रहें सीएम योगी और अपने संबोधन में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बुलडोजर यूपी की तर्ज पर अब राजस्थान में भी काम करेगा और यूपी का बुलडोजर मॉडल अब राजस्थान में भी लागू होगा.

CM yogi Visit: CM योगी का अलवर दौरा,  कहा- कांग्रेस तालिबानी सोच की सरकार है इसे उखाड़ फेंकना है

CM yogi Visit: राजस्थान के अलवर जिले के दौरे पर अपने संबोधन में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बुलडोजर यूपी की तर्ज पर अब राजस्थान में भी काम करेगा और यूपी का बुलडोजर मॉडल अब राजस्थान में भी लागू होगा. यह बुलडोजर अपराधियों को नष्ट करने का काम करेगा और माताओ, बहनों की सुरक्षा करेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा में कहा कि कॉन्ग्रेस सरकार तालिबानी सोच की सरकार है. इसको धरासाई करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को लाना जरुरी है. 

बाबा बालक नाथ को नामांकन के लिए शुभकामनाएं दी 
इसके साथ ही योगी ने बाबा बालक नाथ को नामांकन के लिए शुभकामनाएं दी और उत्तर प्रदेश मैं उनकी सरकार के द्वारा लागू की गई आनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कॉन्ग्रेस सरकार पर प्रहार करते व कहा कि राजस्थान की सरकार उन सभी योजनाओं में पिछड़ गई है. राजस्थान के जयपुर में एक तरफ जहां एक मामूली सी मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने पर विशेष समुदाय के लोगों को 50 लाख रुपए तक का मुआवजा दे दिया जाता है. तो वही कन्हैया लाल की हत्या हो जाने पर उसे मात्र 5 लाख रुपए बड़ी मुश्किल से दीए जाते हैं.

यह भी पढ़े- कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बामनिया को मिला पांचवी बार मौका

 कॉन्ग्रेस सरकार की इस तालिबान सोच पर प्रहार होने वाला है .और यह सरकार जाने वाली है. आज राजस्थान में भाजपा सरकार बनने की शुरुआत वह तिजारा से करने आए हैं. सीएम आदित्यनाथ ने बाबा बालक नाथ के लिए वोट देने की अपील की और भारी बहुमत से जीत दीलाने की बात कही. इस मौके पर तिजारा विधानसभा के पांचो मंडल के मंडल अध्यक्षों सहित भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा, अलवर जिला उत्तर के जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ का 51 किलो फूलों की माला से स्वागत किया.

Trending news