Rajasthan New Districts 2023: राजस्थान में आखिर कब बुझेगी बटवारे की आग, अब संख्या 50 हुई फिर भी हो रही मांग? अलवर के बहरोड़ में उबाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1619807

Rajasthan New Districts 2023: राजस्थान में आखिर कब बुझेगी बटवारे की आग, अब संख्या 50 हुई फिर भी हो रही मांग? अलवर के बहरोड़ में उबाल

Rajasthan New Districts 2023: राजस्थान में 50 जिले हो चुके हैं, 19 नए जिलों के निर्माण के बाद भी विरोध की चिंगारी सुलग रही है. बहरोड़ नीमराना को जिला नहीं बनाने से नाराज लोगों ने एसडीम कार्यालय के सामने धरना देकर सरकार व विधायक के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया.हालांकि में अलवर में भिवाड़ी को भी जिला न बनानें से लोगों में गुस्सा है.

Rajasthan New Districts 2023: राजस्थान में आखिर कब बुझेगी बटवारे की आग, अब संख्या 50 हुई फिर भी हो रही मांग? अलवर के बहरोड़ में उबाल

Rajasthan New Districts 2023: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों के निर्माण की घोषणा करके जहां एक ओर एक बड़े तपके को खुश किया है, वहीं दूसरी ओर दूसरे असंतुष्ट खेमें में नाराजगी है. अलवर के बहरोड़ और भिवाड़ी में लोगों में नाराजगी है.आखिर राजस्थान में नए जिलों के निर्माण की मांग आखिर कब बंद होगी. सरकार का इन अब नए जिलों के निर्माण पर क्या स्टेप होगा. यह बड़ा सवाल है.अलवर में विरोध की ये चिंगारी क्या बुझ पाएगी.
 
बहरोड़ में इस दौरान बीजेपी,कांग्रेस व क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने अपनी भागीदारी निभाई. साथ ही क्षेत्र के लोगों ने अपने अपनी राय रखी और कहा की बहरोड़ ,नीमराना जिला बनाने के पूरे मापदंड रखता है, लेकिन जिस तरह बहरोड़ नीमराना को कोटपुतली में जोड़ा गया है, वो गलत है. हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हैं कि बहरोड़ नीमराना में से किसी एक को जिला बनाया जाए.जिससे राठ क्षेत्र का मान बढ़ेगा.

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता महेंद्र यादव ,मोहित यादव,डॉक्टर नीलम सहित कोंग्रेस नेता बस्तीराम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे,इस मौके पर विधायक पर भी जमकर आरोप लगाए गए.लोगों ने कहा विधायक ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सबसे पहले बहरोड़ को जिला बनाने की बात कही थी.

बहरोड़ की यह मांग पिछले कई सालों से थी कि बहरोड़ नीमराणा को जिला बनाया जाए.क्योंकि अलवर के बाद बहरोड़ का ही नाम सबसे आगे था. लेकिन बहरोड़ को जिला नहीं बना कर कोटपूतली में जोड़ देना राठ क्षेत्र के साथ धोखा है.

बीजेपी नेत्री नीलम यादव ने कहा की बहरोड़ विधायक जो कहता था की अगर बहरोड़ को जिला नहीं बनाया तो ईंट से ईट बजा देगा तो अब मैं पूछना चाहती हूं कि बहरोड़ विधायक अब जिला तो बना नहीं अब ईंट से ईंट ही बजा दो.

इस दौरान कार्यक्रम के बाद सैकड़ों लोगों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बहरोड़ नीमराना को जिला बनाने की मांग की है और कहा है कि हमारी मांग को मुख्यमंत्री के द्वारा जल्द से जल्द माना जाए अन्यथा इसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Jaipur: जल्द आ सकता है थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम, RSSB ने दिए संकेत

 

Trending news