अलवर न्यूज : स्वास्थ्य विभाग में RCHO डॉ अरविंद गेट पर मकान कब्जानें व मारपीट का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1933366

अलवर न्यूज : स्वास्थ्य विभाग में RCHO डॉ अरविंद गेट पर मकान कब्जानें व मारपीट का आरोप

अलवर : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत RCHO डॉ अरविंद गेट पर मोती डूंगरी निवासी अशोक जैन ने घर की दीवार तोड़कर जबरन मारपीट कर अवैध रूप से मकान कब्जाने का प्रयास करने का मामला थाने में दर्ज कराया है.

अलवर न्यूज : स्वास्थ्य विभाग में  RCHO डॉ अरविंद गेट पर मकान कब्जानें व मारपीट का आरोप

अलवर : अलवर शहर के अरावली विहार (Aravali Vihar) थाना अंतर्गत मोती डूंगरी क्षेत्र में डॉक्टर द्वारा मकान की दीवार तोड़कर अवैध कब्जा करने का मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार अलवर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत RCHO डॉ अरविंद गेट पर मोती डूंगरी निवासी अशोक जैन ने घर की दीवार तोड़कर जबरन मारपीट कर अवैध रूप से मकान कब्जाने का प्रयास करने का मामला थाने में दर्ज कराया है.

लोगो से मारपिट 
 पीड़ित अशोक जैन ने बताया डॉ अरविंद गेट दोपहर में 15 से 20 लोगों को लेकर मोती डूंगरी स्तिथ मकान नंबर 18 ,19 ए पर पहुंचे और JCB  की मदद से घर की दीवार व दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने का असफल प्रयास किया. चौकीदार वीरेंद्र यादव ,उमेश व वेद प्रकाश सोनी से मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए. आरोपियों ने घर में रखा सामान तोड़ दिया और जबरन कब्जा करने का प्रयास किया. 

इसे भी पढ़े :नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने लाखों के सोने-चांदी बरामद किए

पुलिस ने किया मामला दर्ज 
चौकीदार द्वारा 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलाई गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉ गेट सहित आए हुए लोगों को बाहर निकाला व जेसीबी को मकान से दूर किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पीड़ित अशोक जैन ने बताया विगत दिनों भी अवैध कब्जा करने का प्रयास किया. जिस पर थाने में परिवार देने पर राजीनामा हो गया .कल रात को फिर से FIR दर्ज होने के बाद मामला प्रकाश में आया. डॉक्टर गेट (Dr. Arvind Gate) द्वारा अवैध कब्जा करने का पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया..

3 साल पहले मिला था पद 
3 साल पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. अरविंद गेट को नया  RCHOलगाया था । सामान्य अस्पताल में 3 डॉक्टरों सहित जिले में 25 विशेषज्ञ डॉक्टर लगाए गए थे। पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद आदेशों की प्रतीक्षा में रहे इन डॉक्टरों के विभागीय उपसचिव संजय कुमार ने पदस्थापन आदेश जारी किए थे.

इसे भी पढ़े : तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर,युवक गंभीर रूप से घायल

Trending news