Alwar News: अलवर शहर के रामनगर में मोहल्ले वासियों के द्वारा मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया जा रहा है. रामनगर वार्ड नंबर 55 की सभी महिलाएं एकत्रित होकर सुबह मिनी सचिवालय पहुंची.
Trending Photos
Alwar News: अलवर शहर के रामनगर में मोहल्ले वासियों के द्वारा मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया जा रहा है. रामनगर वार्ड नंबर 55 की सभी महिलाएं एकत्रित होकर सुबह मिनी सचिवालय पहुंची. एडीएम को सौंपा ज्ञापन.
जानकारी के अनुसार अलवर शहर के वार्ड नंबर 55 रामनगर में मोबाइल टॉवर लगाने के विरोध में मोहल्लेवासियों ने मिनी सचिवालय में पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा. मोबाइल टॉवर नहीं लगाने की मांग की. स्थानीय महिला तुलसी सोनी ने बताया कि 60 फीट रोड स्थित राम नगर कॉलोनी में नन्दलाल मीना के मकान पर मोबाईल टावर लग रहा है, जो की घनी आबादी के बीच में लग रहा है.
यह टॉवर घरों के बीच लगाया जा रहा है . वहां पास में स्कूल और लाइब्रेरी है. जहां काफी सख्या में बच्चों का आना जाना रहता है. जिससे मोबाईल टावर से निकलने वाले रेडिएसन से बच्चों ओर मोहल्लेवासियों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा और लोग बीमार होंगे.
इसलिए मोहल्ले में टावर लगाने का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. आज मोहल्लेवासी महिलाएं एकत्रित होकर मिनी सचिवालय पहुंची. जहां उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंप कर मोबाइल टावर के मामले को लेकर अवगत कराया.