Alwar News: अलवर करौली मेगा हाईवे पर घना कोहरा होने के चलते और तेज रफ्तार के कहर देखने को मिला .एक टेंपो और मारुति इको टेंपो की हुई भिड़ंत.
Trending Photos
Alwar News: अलवर करौली मेगा हाईवे पर घना कोहरा होने के चलते और तेज रफ्तार के कहर देखने को मिला .एक टेंपो और मारुति इको टेंपो की हुई भिड़ंत. मालाखेड़ा थाना अंतर्गत कलसाडा मोड़ के पास सुबह 8:30 बजे एक टेंपो और इको टेंपो में भयंकर भिड़ंत हो गई.
कोहरे के कारण विजिबिलिटी केवल 5 से 10 मीटर है. पीछे से आ रही रोडवेज बस ने कोहरे में दिखाई नहीं देने पर दोनों ही टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक घायल को हायर सेंटर अलवर रैफर कर दिया. गंभीर घायल हुए अनिल पुत्र छोटेलाल उम्र 22 साल निवासी खेड़ा कल्याणपुर को अलवर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.
वहीं अफसर पुत्र रोशन निवासी सोहनपुर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया. टेंपो का नंबर RJ 02_ PA_ 4510 है. वही मारुति ईको गाड़ी का नंबर RJ 02 UB 4696 है. मालाखेड़ा थाने के ASI रामफल ने बताया आज सुबह सूचना मिली कि कलसाड़ा बाईपास पर सुबह 8:30 बजे टेंपो और मारुति ईको गाड़ी में एक्सीडेंट हो गया है.
इको गाड़ी चालक अफसर पुत्र रोशन निवासी सोहनपुर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वहीं टेंपो चालक अनिल पुत्र छोटेलाल निवासी खेड़ा कल्याणपुर को अलवर हायर सेंटर उपचार के लिए भेजा गया है. दोनों वाहनों को साइड में करके यातायात सुचारु किया गया.