राज्य सरकार की बजट स्वीकृति के अभाव में करीब 6 साल से फाइलों में दम तोड़ रही पुष्कर की बहुप्रतीक्षित शहरी जल परियोजना के लिए अब केंद्र सरकार की अमृत योजना- 2 के तहत बजट मिलने की उम्मीद है.
Trending Photos
Pushkar: राज्य सरकार की बजट स्वीकृति के अभाव में करीब 6 साल से फाइलों में दम तोड़ रही पुष्कर की बहुप्रतीक्षित शहरी जल परियोजना के लिए अब केंद्र सरकार की अमृत योजना- 2 के तहत बजट मिलने की उम्मीद है. बजट स्वीकृति के साथ ही योजना के तहत प्रस्तावित कार्य शुरू हो सकेंगे, जिससे पुष्कर वासियों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी.
पुष्कर की लंबित शहरी जल परियोजना को केंद्र सरकार की अमृत योजना- 2 के तहत स्वीकृति जारी करने की उच्च स्तरीय कवायद चल रही है. इसके तहत जलदाय विभाग की ओर से राज्य सरकार को 26.17 करोड़ का संशोधित प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया है. माना जा रहा है कि अमृत योजना के तहत सरकार की ओर जल्द ही पुष्कर की जल परियोजना के लिए बजट स्वीकृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि पर केंद्र सरकार की राज्यों से अहम बैठक, लिया ये फैसला
6 साल पहले 16 करोड़ की बनी थी योजना
जलदाय विभाग ने पुष्कर की शहरी जल परियोजना 2016 में बनाई थी. इस दौरान इसकी लागत करीब 16 करोड़ रुपये आंकी गई. बीते छह साल के दौरान बजट स्वीकृति के लिए लागत रिवाइज कर सरकार 6 बार पत्रावली भेजी गई. राज्य सरकार की ओर से बजट की स्वीकृति जारी नहीं की है, ऐसे में परियोजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की लागत 6 साल में बढ़कर 26.17 करोड़ तक पहुंच गई. आकांक्षा सोनी ने बताया कि अमृत योजना- 2 के तहत पुष्कर शहर में 3 उच्च जलाशय, 1 स्वच्छ जलाशय, 1 पंप हाउस, 4.17 किमी. मुख्य पाइप लाइन, 33.4 किमी. वितरण पाइपलाइन, स्काड़ा सिस्टम आदि कार्य प्रस्तावित है. इन कार्यों पर अनुमानित 26.17 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
बाथरूम से ही विद्या बालन ने शेयर कर दिया बाथटब का ऐसा वीडियो, लोग बोले- ऊ ला ला
जोधपुर की बेटी सुहासिनी ने रचा इतिहास, केंद्रीय मंत्री पिता का सीना हुआ चौड़ा
किसान नेता रामपाल जाट का शेखावत पर निशाना, कहा- ERCP पर विवाद करें खत्म और PM मोदी का वादा करें पूरा