Ajmer: स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए कई निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1364063

Ajmer: स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए कई निर्देश

Ajmer: अजमेर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज राजीव गांधी सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की पुरानी योजनाओं का क्रियान्वयन और प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही नई योजनाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. 

स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

Ajmer: अजमेर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज राजीव गांधी सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की पुरानी योजनाओं का क्रियान्वयन और प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही नई योजनाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीएमएचओ अनुज पिंगोलियां के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के उपखंड स्तर के अधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहे, जिन्हें कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. 

अजमेर कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर इस बैठक में विचार-विमर्श किया गया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए. इसके साथ ही जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुफ्त दवा और मुफ्त जांच योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना का लाभ आम गरीब और मरीज को समय पर मिल सके. 

इसे लेकर और बेहतर करने के निर्देश दिए गए है. प्रजाति चिरंजीवी योजना को लेकर भी अब ग्राम सभाएं आयोजित होगी, इसकी तैयारियां की जानी है. अधिकारियों से इसे लेकर भी समीक्षा की गई और यह लाभ सभी तक पहुंचे इस पर भी जोर देने के निर्देश दिए गए हैं. सिलिकोसिस का पेंटिंग पूरा खत्म हो गया है. वहीं टीवी मुक्त पंचायत अभियान को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें - धौलपुर में सड़क पर कार नहीं नाव की जरूरत, ड्रेनेज बेहाल कई कॉलोनी बनी टापू

आगामी दिनों में जिले की 5 पंचायतों के साथ ही 5 वादों को इसमें शामिल किया जाएगा और प्रथम चरण में इन 5 पंचायत वर-वधु को टीवी मुक्त बनाया जाएगा. इसे लेकर सभी अधिकारियों और डॉक्टरों को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. स्टाफ की कमी को लेकर भी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह कमी यूटीवी के माध्यम से पूरी की जाएगी, जिससे कि स्वास्थ्य सेवाओं को धरातल पर लाने में किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो और सभी को सारी स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सके.

Reporter: Ashok Bhati

खबरें और भी हैं...

Jaipur : जेकेके में 1 से 5 अक्टूबर तक रामलीला का लें मजा, दशहरे की तैयारी जारी

बिजली पर मंत्री भंवर सिंह भाटी का गोलमोल जवाब, नाराज बीजेपी ने सदन से किया वॉकआउट

'अनुजा पोर्टल' की हुई शुरुआत, युवाओं और बेरोजगार के चेहरों पर आएगी मुस्कान

Rajasthan CM : राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के नए सीएम के नाम का फैसला, सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के साथ बैठक जल्द

Trending news