Ajmer: अजमेर के ब्यावर शहर में पूर्व की सड़कों की बिना खुदाई किए ही उस पर नई सड़क का निर्माण करवाने के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. इस प्रकार के सड़क निर्माण कार्यों का शहरवासियों की और से विरोध भी किया जा रहा है.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर के ब्यावर शहर में उक्त प्रकरण को लेकर विगत दिनों आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस और ध्यान भी आकर्षित किया. निर्माण ठेकेदार के खिलाफ शिकायतें भी दी. लेकिन आज तक किसी केभी खिलाफ ने कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि लीपापोती करके दोषियों को बचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है.
इन्ही आरोपों को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी मृदूलसिंह से मुलाकत कर जनहित को देखते हुए इन सडक़ निर्माण कार्यों को तुरंत प्रभाव से रुकवाया जाकर सड़क को खोदकर उसके ऑरिजनल लेवल पर ही सड़क बनाई जाने के दिशा-निर्देश जारी कर भ्रष्ट लोक सेवकों, ठेकेदार व अन्य सभी दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के निलेश बुरड़ ने बताया कि पूर्व शिकायतों के बाद भी फिर से उसी तरीके से ही गीता भवन रोड़, न्यू कृष्णा कॉलोनी व शहर में अनेकों जगह जगहों पर सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद ब्यावर द्वारा सभी मापदंडों को ताक में रखकर मनमर्जी से खुद के हिसाब से सडक़ के ऊपर सडक़ बनाई जा रही है.
जब इनसे इस संबंध में दस्तावेजात मांगे जाते है तो वो भी उपलब्ध नहीं करवाये जा रहे है. जनता की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे शहरवासियों में भंयकर रोष एवं गुस्सा है. बुरड ने बताया कि सडक़ पर सडक़ बनने से लोगो के मकान नीचे बैठे जा रहे है और सड़कें ऊपर होती जा रही है. पूरे शहर की सड़कों का लेवल ऊंचा-नीचा हो गया है.
बरसाती पानी घरों में भरने की भयंकर समस्या पैदा हो रही है. सड़क ऊंची होने के कारण बिजली के तारों का जंजाल और सड़क के बीच की ऊंचाई भी कम होती जा रही है.
ऐसे में शोभा यात्रा के बड़े ऊंचे वाहन इन तारों की चपेट में आ सकते हैं. बुरड़ ने उपखंड अधिकारी से उक्त समस्या का समाधान करवाने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई मांग की है.
ज्ञापन देने वालों में लीलाधर दाधीच, महेश बारूपाल, केसर काठात, कन्हैया लाल खत्री तथा धीरज जैन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें.
ये भी पढ़ें- PTI Exam 2023: पीटीआई एग्जाम के लिए जल्द करें आवेदन,ये है लास्ट डेट इसलिए न करें देरी
रिपोर्टर- दिलीप चौहान