गोधरा कांड पर बनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट पर PM मोदी ने भी कर दिया कमेंट, कहा- अच्छा है कि सच्चाई...
Advertisement
trendingNow12518414

गोधरा कांड पर बनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट पर PM मोदी ने भी कर दिया कमेंट, कहा- अच्छा है कि सच्चाई...

PM Modi comment on Sabarmati Report: प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा कि अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फर्जी नैरेटिव लंबे समय तक नहीं टिक सकता. अंत में सच्चाई हमेशा सामने आती है.

गोधरा कांड पर बनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट पर PM मोदी ने भी कर दिया कमेंट, कहा- अच्छा है कि सच्चाई...

Sabarmati Report Movie: हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने एक बार फिर गोधरा कांड की घटना को चर्चा में ला दिया है. फिल्म ने गोधरा कांड में साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी और उसमें मारे गए निर्दोष लोगों की दर्दनाक कहानी को दिखाया है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके संवेदनशील मुद्दे की वजह से काफी चर्चा हो रही थी. अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है, उनका ट्वीट जमकर वायरल हो गया. 

'अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही'

असल में प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा कि अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फर्जी नैरेटिव लंबे समय तक नहीं टिक सकता. अंत में, सच्चाई हमेशा सामने आती है.' पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया देने लगे हैं. लोग पीएम के ट्वीट का समर्थन भी कर रहे हैं. जबकि कुछ मिलीजुली प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

पीएम मोदी का यह ट्वीट आलोक भट्ट के उस ट्वीट के रिप्लाई में था, जिसमें उन्होंने फिल्म को 'जरूरी देखने लायक' बताया. आलोक लिखा कि फिल्म में गोधरा कांड की सच्चाई को बेहद संवेदनशीलता से दिखाया गया है. यह उन 59 मासूम यात्रियों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने उस भयानक घटना में अपनी जान गंवाई. पीएम मोदी के जवाब के बाद इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर और भी चर्चाएं तेज हो गई हैं.

'द साबरमती रिपोर्ट' गोधरा कांड पर आधारित

मालूम हो कि विक्रांत मैसी की यह फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' गोधरा कांड पर आधारित है और इसे बनाने में काफी रिसर्च और संवेदनशीलता बरती गई है. फिल्म में गोधरा कांड के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. कई लोगों ने फिल्म की तारीफ की है कि इसने सच्चाई को बिना किसी पूर्वाग्रह के दिखाने की कोशिश की है, जबकि कुछ ने इसे एक पक्षीय बताया है.

फिल्म पर दर्शकों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं

वहीं फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोग इसे एक साहसिक प्रयास मान रहे हैं, जो गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, कुछ लोग इसे राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित फिल्म भी कह रहे हैं. बावजूद इसके, 'साबरमती रिपोर्ट' ने दर्शकों के बीच एक नई बहस छेड़ दी है और इसे एक बार फिर से गोधरा कांड की घटना चर्चा में है. 

Trending news