परेशानियों का हल निकाल सकते हैं कृपालु जी महाराज के ये विचार, जानें

Abhinaw Tripathi
Nov 28, 2024

Success Tips

परेशानियों से निजात पाने के लिए लोग तरह- तरह के काम करते हैं, कुछ लोग किताबे लिखना- पढ़ना पसंद करते हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं कृपालु जी महाराज के विचारों के बारे में, जानते हैं.

भगवान को सबकुछ मानो

अपने को आत्मा मानो, भगवान को ही अपना सबकुछ मानो और सदा मानने का अभ्यास करो.

संसार की चीजें

संसार में बहुत सी चीजें है जिसका प्रयत्न करने पर भी सफलता नहीं मिलती.

संसार के ऐश्वर्य

साधनावस्था में संसार के बहिरंग ऐश्वर्यों से बचना है क्योंकि संसार के ऐश्वर्य बड़े - बड़े साधकों को पाताल में ढकेल देते हैं.

चिंतन

जिस प्रकार का चिंतन आप करेंगे वैसे ही बन जाएंगे.

भगवान और गुरु के पास

संसार की कामना लेकर भगवान और गुरु के पास न जाओ, बस, इतना सा ज्ञान है.

सर्वनाश

बुरा विचार आते ही सावधान हो जाओ वरना सर्वनाश निश्चित है.

मदवर्द्धक ऐश्वर्यों

अधिकांश लोग संसार के मदवर्द्धक ऐश्वर्यों होने के कारण ईश्वर से वंचित होकर, मदोन्मत बने हुए संसार की ही ओर बढ़ते जाते हैं.

ईश्वर की भक्ति

ऐ मनुष्यों ! यह मनुष्य शरीर पाकर ईश्वर भक्ति करके अपना लक्ष्य प्राप्त कर लो नहीं तो सर्गेषु ( करोड़ों बार ) चौरासी लाख योनियों में घूमना पड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story