इंदौर में हैं तो इस मंदिर में जाना न भूलें, बेल्जियन ग्लास और चांदी की परत से है सजा

Zee News Desk
Jan 28, 2025

धार्मिक स्थल और एतिहासिक धरोहर

मध्य प्रदेश अपने धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए बहुत प्रसिद्ध है.

इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित एक मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए बहुत प्रसिद्ध है.

ईरान और जयपुर के कारीगर

इस मंदिर को बनाने के लिए ईरान और जयपुर से विशेष कारीगरों को बुलाया गया था, जिन्होंने अपनी बेहतरीन शिल्पकला से इस महलनुमा मंदिर को सजाया.

शीश महल-जैन कांच मंदिर

हम बात कर रहे हैं शीश महल-जैन ग्लास मंदिर की जो बेहद भव्य है.

बेल्जियम इंपोर्ट कांच

इस मंदिर में जितने भी कांच लगे हैं सभी बेल्जियम से इंपोर्ट किए गए हैं.

चांदी की परत

मंदिर के दरवाजे को चांदी की परत से सजाया गया है.

100 साल पुराना कांच का मंदिर

100 साल पुराना होने के बाद भी मंदिर वैसा ही दिखता है. आज भी मंदिर में वो चमक बरकरार है.

मंदिर की खूबसूरती

बाहर से देखने पर यह मंदिर एक साधारण मंदिर की तरह ही लगेगा लेकिन इसकी सुंदरता का एहसास इसे बाहर से देखने पर नहीं बल्कि अंदर जाने पर ही होगा.

कहां है मंदिर

यह मंदिर इंदौर शहर में राजवाड़ा के पास इतवारिया बाजार में स्थित है, जहां आप इस कांच के मंदिर को देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story