आज के समय लड़का हो या लड़की सबको अपना चेहरा साफ- सुथरा और निखरा हुआ चाहिए. लेकिन सर्दियों में अक्सर चेहरे का निखार कहीं खो जाता है. उसके लिए चाहिए कि आप अपने चेहरे व त्वचा का खास ख्याल रखें.
आज के समय लड़का हो या लड़की सबको अपना चेहरा साफ- सुथरा और निखरा हुआ चाहिए. लेकिन सर्दियों में अक्सर चेहरे का निखार कहीं खो जाता है. उसके लिए चाहिए कि आप अपने चेहरे व त्वचा का खास ख्याल रखें.
इसके लिए ज्यादातर लोग बाजार के फेसवॉस से मूंह धोते हैं जिसका कई बार साइड इफेक्टस देखने को मिलते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं घरों में पाई जाने वाली चीजें जिससे मूंह धोने से आपके फेस में इंस्टेंट ग्लो आएगा.
दूध से चेहरा साफ करने से आपका चेहरा दूध की तरह ही साफ हो जाएगा. इसके लिए एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसमें रूई डुबोएं और फिर चेहरे पर उसे अच्छे से मलें. 3 से 4 मिनट के बाद चेहरा पानी से धो लें. 7 दिनों में इसका असर आपको दिखने लगेगा.
दूध के अलावा बेसन से भी फेसवॉस करने पर चेहरे में निखार आता है. बेसन में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें फिर दही के साथ चेहरे में मलें. 5 मिनट बाद धो लें. उसके बाद मॉइश्चराइजर जरुर लगा लें.
खुरदरी और रूखी-सूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए शहद को चेहरे पर लगाना शुरू कर दें. इसके एंटी- ऑक्सीडेंट्स और एंटी - इंफ्लेमेटरी गुण स्कीन को सोफ्ट और सुंदर दोनों बनाती है.
दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं, ZEE MP CG इसकी पुष्टि नहीं करता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़