Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2192307
photoDetails1mpcg

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में CM मोहन ने भरी हुंकार, बोले- 'विष्ण,मोहन और भजन करेंगे कमाल'

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट बन चुकी राजनांदगांव लोकसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने आज राजनांदगांव लोकसभा सीट के कवर्धा से चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया.

 

1/6

बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने आज राजनांदगांव लोकसभा सीट के कवर्धा से चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया.

 

2/6

छत्तीसगढ़ पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु, राजस्थान में भजन और एमपी में मोहन कमाल करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह राहु देवता खुद को खा जाते हैं, उसी तरह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ऐसे थे कि पूरी पार्टी को खा गए.

 

 

3/6

वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उन्हें हराना है ताकि वह दोबारा राजनांदगांव की ओर न देखें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को अभी चार महीने भी नहीं हुए हैं लेकिन हमने बहुत काम किया है. बाकी काम भी बाद में होंगे.

 

 

4/6

आपको बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया.

 

 

5/6

वहीं आज कांग्रेस के पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने उनका पार्टी में स्वागत किया है. इस दौरान कई नेता मौजूद रहे.

 

 

6/6

आपको बता दें कि हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडे चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है.