Chandrapur Chunav Result 2023: चंद्रपुर में कांग्रेस के रामकुमार यादव ने दर्ज की जीत, इतने वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1984275

Chandrapur Chunav Result 2023: चंद्रपुर में कांग्रेस के रामकुमार यादव ने दर्ज की जीत, इतने वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया

Chandrapur Chunav Result 2023: चंद्रपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक रामकुमार यादव को प्रत्याशी बनाया था. जबकि भाजपा ने संयोगिता सिंह जूदेव पर दांव लगाया था.

Chandrapur Chunav Result 2023: चंद्रपुर में कांग्रेस के रामकुमार यादव ने दर्ज की जीत, इतने वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया

Chandrapur Vidhan Shaba Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ की चंद्रपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रामकुमार यादव ने बसपा के गीतांजलि पटेल को हराया था. इस बार कांग्रेस ने रामकुमार यादव पर फिर दांव लगाया था. जबकि भाजपा ने फिर से चुनावी मैदान में संयोगिता सिंह जूदेव को उतारा था. ये सीट एक बार फिर कांग्रेस के खाते में गई है. बता दें कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार यादव ने 15976 वोटों से जीत दर्ज की है. 

मतदान 
चंद्रपुर विधानसभा सीट पर इस बार 62.5 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां पर कुल मतदाता 2 लाख 15 हजार के करीब हैं. इसमें महिला वोटों की संख्या 1 लाख 8 हजार के पार है जबकि पुरुष मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्या 1 लाख 6 हजार के पार है. इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर अगरिया पटेल समाज की संख्या काफी ज्यादा है. बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने भी यहां पर अच्छा चुनाव लड़ा था. 

सीट का इतिहास 
चंद्रपुर विधानसभा सीट का इतिहास देखें तो साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार यादव ने बसपा प्रत्याशी गीतांजलि पटेल को हराया था. भाजपा की संयोगिता सिंह जुदेव तीसरे नंबर पर थी. इसके अलावा साल 2013 और 2008 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के युद्धवीर सिंह जूदेव विधायक बने थे. इसके अलावा 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में नोबेल कुमार वर्मा विजयी हुए थे. इस बार युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नि को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था जबकि कांग्रेस ने वर्तमान विधायक पर दांव लगाया था. एक बार यहां फिर से कांटे की टक्कर हुई जिसमें कांग्रेस ने जीत हासिल की.

Trending news