इस राज्य में बना देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, इन लोगों को मिलेगा रोजगार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2519916

इस राज्य में बना देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, इन लोगों को मिलेगा रोजगार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ का चौथा और देश का 53वां टाइगर रिजर्व बन गया है. टाइगर रिजर्व के कोर जोन में 2 हजार 49 वर्ग किलोमीटर और बफर जोन में 780 वर्ग किलोमीटर का घना जंगल है.

 इस राज्य में बना देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, इन लोगों को मिलेगा रोजगार

CG News: छत्तीसगढ़ में देश का तीसरा सबसे बड़े टाइगर रिजर्व का गठन हो गया है. देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व पार्क गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को बनाया गया है. तमोर पिंगला का जंगल अब बाघों से आबाद होगा. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाईगर रिजर्व बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया था. 

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सोमवार को आज अधिसूचना जारी की गई है. उद्यान संचालक सौरव सिंह ने इसको लेकर पुष्टि की है. जल्द ही टाइगर रिजर्व पूरी तरह अस्तित्व में आएगा. दस्तावेजों तैयारी पूर्ण की जा रही है. टाइगर रिजर्व बनने से इससे आसपास के इलाकों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. इस नए रिजर्व से राज्य में टाइगर रिजर्व की संख्या चार हो गई है. 

ये भी पढ़ें- MP में 3 जिलों के SP बदले, कुल 10 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

पहले संजय नेशनल पार्क का हिस्सा था यह क्षेत्र
मध्य प्रदेश से अलग होने से पहले कोरिया का यह जंगल संजय नेशनल पार्क का हिस्सा था. छत्त्तीसगढ़ के गठन के बाद यह कोरिया जिले में आ गया. इस वन क्षेत्र का कुल लगभग 1440.57 वर्ग किलोमीटर में है. इस जंगल में बाघ, तेंदुआ, नीलगाय समेत 32 प्रकार के वन्यप्राणी रहते हैं. कोरिया के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और सरगुजा के तमोर पिंगला अभयारण्य को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाया गया था. 

छत्तीसगढ़ में ये 4 टाइगर रिजर्व
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में टाइगर रिजर्व की संख्या कुल 4 हो गई है. इसमें इंद्रावती (बीजापुर जिला), उदंती-सीतानदी (गरियाबंद), अचानकमार (मुंगेली), गुरु घासीदास-तमोर पिंगला (सरगुजा). गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व भारत का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व बन जाएगा. 2,829.387 वर्ग किलोमीटर में फैले हुए इस टाइगर रिजर्व का कुछ हिस्सा कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, सूरजपुर और बलरामपुर ज़िले भी आता है.

 

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news