कवासी लखमा पर छत्तीसगढ़ में सियासत, BJP ने क्यों कहा-'पहले चोरी, फिर सीना जोरी'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2581866

कवासी लखमा पर छत्तीसगढ़ में सियासत, BJP ने क्यों कहा-'पहले चोरी, फिर सीना जोरी'

Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर हुई ईडी की रेड के बाद सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने पोस्टर के जरिए कवासी लखमा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. 

कवासी लखमा पर सियासत

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में तत्कालीन कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के घर पर ईडी की रेड के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. ईडी की रेड के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा उनके बेटे हरीश और दो अन्य लोगों से पूछताछ होनी थी, लेकिन कोई भी ऑफिस नहीं पहुंचा. वहीं कवासी लखमा को लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. कवासी लखमा ने आरोप लगाया था कि उनके पढ़े-लिखे न होने का फायदा उठाया गया है, जिस पर बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए कवासी लखमा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. 

बीजेपी ने जारी किया पोस्टर 

दरअसल, कवासी लखमा के अनपढ़ वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छत्तीसगढ़ भाजपा के ऑफिशियल हेंडल से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें लिखा 'कांग्रेस के कुशासन में 2000 करोड़ के शराब घोटाला को अंजाम देकर कवासी लखमा अब खुद को अनपढ़ बता रहे, इसे कहते हैं 'पहले चोरी, फिर सीनाजोरी' बीजेपी ने इस पोस्टर में कवासी लखमा के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल की फोटो भी लगाई है. वहीं इस मामले में दोनों पार्टियां आमने-सामने भी नजर आ रही हैं. कांग्रेस ने सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है तो बीजेपी ने इसे रेड बताया है. 

ये भी पढ़ेंः 2024 में बदला बस्तर: 130 नक्सली ढेर, 7 नए पुलिस कैंप खुले, 2025 का ऐसा है प्लान

रविवार को हुई थी रेड 

रविवार के दिन सुकमा और रायपुर में ईडी की तरफ से छापेमारी की कार्रवाई कई गई थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान अफसरों के हाथ में कई कागजी और डिजिटल सबूत लगे हैं. इनमें कुछ मोबाइल भी शामिल हैं. बता दें कि कार्रवाई के बाद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा, सुकमा के नगर पालिका अध्यक्ष जगनाथ साहू और जयंत देवांगन से पूछताछ की बात सामने आई थी. लेकिन अब तक कोई नहीं पहुंचा. बता दें कि ईडी की कार्रवाई 15 घंटे तक चली थी. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में कवासी लखमा और अन्य लोगों से पूछताछ की जा सकती है. 

हालांकि ईडी की रेड के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. कवासी लखमा कांग्रेस के सीनियर विधायक है वह बघेल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ेंः रायपुर में ड्रग पैडलर्स का खुला खेल! वॉट्सऐप पर कोड वर्ड में भेज रहे रेटलिस्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news