mp news-खरगोन में कार का ट्रायल लेना एक युवक को भारी पड़ गया. कार पलटने से हादसा हो गया और एक युवक की मौत हो गई.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के खरगोन में एक हैरान कर देने वाला मामला आया जहां कार खरीदने गए एक युवक की मौत हो गई. मामला खरगोन के चैनपुर थाना क्षेत्र के झिरन्या में युवक कार का ट्रायल लेने गया था. ट्रायल लेने के दौरान कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई. कार के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
शहर के झिरन्या के चिरिया रोड पर हुई घटना.
कार खरीदने गए थे युवक
शहर के महावीर ऑटो डील झिरन्या पर गाड़ी खरीदने दो युवक आए थे. दोनों युवकों ने कार खरीदने की इच्छा जताई, और ट्रायल लेने की बात कही. शोरूम पर मौजूद कर्मियों ने दोनों को कार का ट्रायल लेने की बात को मान लिया. इसके बाद दोनों युवक कार को ट्रायल के लिए ले गए. ट्रायल लेने के दौरान कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई.
एक की मौत, एक घायल
हादसे में कार सवार राजेश माठिया की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल खरगौन रैफर किया गया. ऑटो डील मालिक ने बताया कि युवक कार खरीदने आए थे. कार का ट्रायल लिया और इसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
बाइक ने राहगीर को मारी टक्कर
रतलाम के सैलाना में रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां, बीच बाजार तेज रफ्तार बाइक सवारों ने राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकले. हादसे में व्यापारी को सिर में 4 टांके आए हैं. घायल का इलाज जारी है, वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस बाइक सवार लोगों की तलाश में जुटी गई है.
यह भी पढ़े-ज्तोतिष ने पहले युवती को दी नौकरी, फिर घर पर बताया साया, कर दिया कांड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!