महाराष्ट्र चुनाव के लिए शिवसेना ने जारी की पहली लिस्ट, CM एकनाथ शिंदे इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2484082

महाराष्ट्र चुनाव के लिए शिवसेना ने जारी की पहली लिस्ट, CM एकनाथ शिंदे इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Maharashtra Election: मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. शिंदे गुट वाली शिवसेना ने 45 प्रत्याशियों वाली पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली ही लिस्ट में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भी नाम सामने आया है. 

महाराष्ट्र चुनाव के लिए शिवसेना ने जारी की पहली लिस्ट, CM एकनाथ शिंदे इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Maharashtra Election: शिवसेना के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट ने मंगलवार को आगामी महाराष्ट्र चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार को पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोपरी-पचपाखड़ी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पहली लिस्ट में कुल 45 प्रत्याशियों के नाम हैं.

जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, शिंदे सेना ने मुंबई की माहिम सीट से सदानंद शंकर सरवनकर को मैदान में उतारा है. जो  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ लड़ेंगे. पार्टी ने जोगेश्वरी (पूर्व) से मनीषा रवींद्र वायकर, चांदीवली से दिलीप भाऊसाहेब लांडे, कुर्ला से मंगेश अनंत कुडालकर और बायकुला विधानसभा सीट से यामिनी यशवंत जाधव को भी मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सम्राट को राजापुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट दिया गया है.

 

fallback

 

 

fallback

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news