Satpura Fire Incident: आग मामले को लेकर मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक! रोके जाने से भड़के नेता प्रतिपक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1736200

Satpura Fire Incident: आग मामले को लेकर मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक! रोके जाने से भड़के नेता प्रतिपक्ष

Satpura Building Fire Incident: भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने से मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. आज कांग्रेस विधायक घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, उन्हें अधिकारियों द्वारा प्रवेश से रोक दिया गया.
 

Satpura Fire Incident

प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्यप्रदेश (MP News) की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में हुई सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना से प्रदेश की राजनीति में गरमाहट आ गई है. सतपुड़ा भवन की इमारत में आग लगने के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, उनके वहां पहुंचने पर, कांग्रेस विधायकों को अप्रत्याशित रूप से अधिकारियों द्वारा सतपुड़ा भवन में प्रवेश करने से रोक दिया गया. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष  डॉ. गोविंद सिंह ने भवन में प्रवेश नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह हुए नाराज
गौरतलब है कि कल से ही इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर रही है और आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, कांग्रेस विधायकों के साथ सतपुड़ा भवन पहुंचे. हालांकि, वहां उनकी एंट्री नहीं हो सकी.बता दें कि कांग्रेस विधायकों को सतपुड़ा भवन के अंदर जाने से रोकने और अंदर नहीं जाने देने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह नाराज हो गए. इस कदम से विधायकों और  पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. साथ ही डॉ. गोविंद सिंह ने सतपुड़ा बिल्डिंग में आग लगने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

Bhopal Fire Incident: सतपुड़ा भवन की आग लगने की घटना पर MP में सियासत तेज!BJP-Congress में बयानबाजी शुरू

कमलनाथ ने उठाए ये सवाल
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज सतपुड़ा भवन में लगी आग की घटना की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है. आग लगी या लगाई गई इस बारे में संदेह व्यक्त करते हुए, कमलनाथ ने निष्पक्ष एजेंसी द्वारा गहन जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व में भी और इस बार भी सतपुड़ा भवन में आग लगी है, वह छोटी बात नहीं है. 12,000 से अधिक फाइल जल जाने के समाचार आ रहे हैं. यह भ्रष्टाचार का मामला है. आग लगने की स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

 

Trending news